बिहार : भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जमालपुर में किया गया कार्यशाला का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

बिहार : भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जमालपुर में किया गया कार्यशाला का आयोजन

Isb-workshop-jamalpur
पटना, 28 जुलाई, भारतीय मानक ब्यूरो की पटना शाखा द्वारा भारतीय रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, जमालपुर के प्राध्यपक गण और इंजीनियरों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया। गुरुवार को आयोजित कार्यशाला में भाग लेने के लिए निदेशक एस.के. गुप्ता के नेतृत्व में पांच सदस्यीय बीआईएस टीम ने का संस्थान का दौरा किया। टीम ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारतीय मानकों, आईएसआई मार्क योजना, बीआईएस केयर ऐप, नई हॉलमार्किंग योजना, अनिवार्य मानकों, विभिन्न सरकारी विभागों के लिए मानकों, वेबसाइट की अपने मानकों को जानें सुविधा, अनिवार्य पंजीकरण योजना आदि के बारे में जानकारी दी। भारतीय रेलवे के लिए प्रासंगिक उत्पाद और मानकों पर चर्चा हुई। निदेशक, बीआईएस ने आईएसआई-चिह्नित उत्पादों की खरीद और खरीद निविदाओं में आईएस कोड का उल्लेख करने पर विशेष जोर दिया।  कार्यशाला में एडीजी भारतीय रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पी रविकुमार के साथ प्रशिक्षण संस्थान के इंजीनियरों और प्राध्यपक समूह के वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लिया। श्री रविकुमार ने बीआईएस टीम के प्रयासों की सराहना की और उपयोगी ज्ञान साझा करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। एक प्रश्न उत्तर सत्र भी आयोजित किया गया जहां मेहमान टीम द्वारा  प्रतिभागियों के सवालों के जवाब दिए गए. कार्यक्रम में एडीजी के अलावा डीन ए.के.द्विवेदी, वरिष्ठ प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद भी शामिल हुए। वरिष्ठ अधिकारियों ने बीआईएस टीम से भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी कहा जहां मानक विशेष चर्चाएं हो सकें। बीआईएस टीम को निकटवर्ती जमालपुर रेलवे वर्कशॉप का भी दौरा कराया गया। जैसा कि भारतीय रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, रेलवे अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए कार्यरत भारतीय रेलवे के छह केंद्रीकृत प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है। यह इस देश के सबसे पुराने संस्थानों में से एक है और इसका इतिहास वर्ष 1888 का है जब इसे एक तकनीकी स्कूल के रूप में स्थापित किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: