बिहार : श्रद्धा से याद किये गए पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र बाबू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 जुलाई 2023

बिहार : श्रद्धा से याद किये गए पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र बाबू

  • कांग्रेस ने मनाई पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र बाबू की 107वीं जयंती

remember-satyendra-narayan-sinha-ex-cm
पटना. बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की 107वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई. इस दौरान उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जयंती कार्यक्रम में डॉ. सिंह  ने कहा कि बिहार को विकास के राह पर अग्रसर करने के लिए सत्येंद्र बाबू ने असीमित प्रयास किये. उनके द्वारा बिहार में उद्योग कारखानों के स्थापना को लेकर दूरदर्शी सोच थी, जिसे उन्होंने मूर्त रूप दिया। बिहार के राजनीतिक इतिहास के नायक के रूप में उन्हें आज भी याद किया जाता है. उन्होंने सत्येंद्र बाबू को कांग्रेस के आदर्श पुरुष की संज्ञा दी और कहा कि उनके बताए रास्तों पर चलना होगा. सत्येंद्र बाबू के 107वीं जयंती के अवसर बिहार प्रभारी श्री भक्त चरण दास, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, बिहार सरकार के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, , विधायक अजित शर्मा, विधान पार्षद डॉ. समीर कुमार सिंह, छत्रपति यादव, ब्रजेश प्रसाद मुनन, मिडिया चेयरमैन, राजेश राठौड़, निर्मल वर्मा, प्रवक्ता आनंद माधव, लाल बाबू लाल, प्रमोद कुमार सिंह, उमेश कुमार राम, डॉ. पुरुषोत्तम मिश्रा, मंजीत आनंद साहू, अरविन्द लाल रजक, कुमार आशीष, उदय शंकर पटेल, इरशाद हुसैन, प्रमोद राय, मोहम्मद फैसल, सिद्धार्थ क्षत्रिय, सत्येन्द्र बहादुर, अखिलेश्वर  सिंह, राजनन्दन कुमार, राकेश कुमार सिन्हा, रुमा सिंह, प्रवीन यादव, प्रतिमा कुमारी, विवेकानंद सिंह, ई. कमलेश मंडल संतोष कुमार चंद्रवंशी, बृजनंदन यादव, रंजीत कुमार सत्येंद्र पासवान, सहित दर्जनों नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहें.

कोई टिप्पणी नहीं: