कटिहार : सूद के लिए एक कलयुगी बेटे ने कटिहार में अपने बाप को गला घोंट कर मार डाला। घटना बीती रात बरारी थानांतर्गत रौनिया पंचायत के एक गांव में घटी। यहां एक सूदखोर बेटे ने अपने पिता को कृषियंत्र खरीदने के लिए एक लाख रुपये दिये थे। अब वह ब्याज समेत कुल 4 लाख रुपये की मांग कर रहा था। बीती रात को बाप—बेटे में विवाद हुआ और बेटे ने रूपये के लिए पिता को पहले ईंट से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। इसके बाद उसने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मृतक होमगार्ड जवान सुभाष यादव है और वह कटिहार टाउन थाने में तैनात था। उसने अपने पुत्र सुजीत कुमार से कृषि यंत्र रोटावेटर खरीदने के लिए दो वर्ष पहले एक लाख रुपये लिये थे। पिता ने जब पैसा लौटाना चाहा तो बेटे ने संपत्ति के बंटवारे की मांग उठा दी। लेकिन फिर करीब एक माह बाद वह पिता से एक लाख रुपयों के बदले ब्याज समेत कुल 4 लाख रुपयों की मांग करने लगा। इसी को लेकर बाप—बेटे में कुछ दिनों से लगातार विवाद चल रहा था। बीती रात को बेटे ने बाप की गला घोंट हत्या कर दी।
गुरुवार, 6 जुलाई 2023
बिहार : बेटे ने अपने ही बाप का गला घोंट दिया
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें