घटनाक्रम इस प्रकार है :- दिनांक-03/07/2023 के रात्रि में करीब 09ः30बजे लौकही थानान्तर्गत अटरी से नारी जाने वाली पक्की सड़क में ग्रम नारी स्थित कोसी नहर के किनारे पक्की सड़क पर विवेक कुमार, पे-देवकान्त राय एवं कुलदीप राय, पे-रामविलास राय दोनों सा-करियौत, थाना-लौकही, जिला-मधुबनी से कुछ अपराधकर्मी के द्वारा चाकु का भय दिखाकर एवं मारपीट कर जख्मी कर मोटरसाईकिल, मोबाईल एवं ₹5800 लुट लिया गया था, जिस संदर्भ में लौकही थाना कांड सं-185/23, दिनांक-04.07.2023, धारा-394 भा.द.वि. के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया। कांड का सफल उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलपरास के नेतृृत्व में टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक मधुबनी सेे प्राप्त दिशा-निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त तीन अपराधकर्मी एवं कांड में लुटे गये सामानों को बरामद किया गया। घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं कांड में लुटे गये शेष रूपये की बरामदगी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
इस घटनाक्रम में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता निम्न है :-
1). अशोक मुखिया, पे-रामाशीष मुखिया, सा-नारी, थाना-लौकही, जिला-मधुबनी
2). राजीव मुखिया, पे-देवीलाल मुखिया, सा-नारी, थाना-लौकही, जिला-मधुबनी
3). रामउदगार मुखिया, पे-रामदेव मुखिया, सा-नारी, थाना-लौकही, जिला-मधुबनी
वहीं, इस मामले में एक पल्सर मोटरसाईकिल, एक मोबाईल, 2500 रूपया, एवं एक चाकु बरामद किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें