मधुबनी : भाजपा हटाओ -देश बचाओ अभियान को गांव गांव में घर घर तक पहूंचाने की हैं जरुरत : ध्रुब कर्ण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 जुलाई 2023

मधुबनी : भाजपा हटाओ -देश बचाओ अभियान को गांव गांव में घर घर तक पहूंचाने की हैं जरुरत : ध्रुब कर्ण

  • पार्टी सुदृढ़ीकरण अभियान के तहत बिशनपुर लोकल कमिटी का हुआ पुर्नगठन 15 सदस्यों बाली लोकल कमिटी के सचिव चुने गये-सीता राम चौपाल

Cpi-ml-protest-madhwapur
मधवापुर /मधुबनी, 8 जुलाई, मधवापुर प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर में भाकपा-माले का पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता बैठक प्रखंड माले सचिव कामेश्वर राम की अध्यक्षता में हुआ. बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला सचिव सह राज्य कमिटी सदस्य ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि भाजपा ने अपने नौ बर्षो के शासन काल में देश को तबाही और बर्बादी की तरफ ले जा रही है. जनता मंहगाई और बेरोजगारी के कारण बर्बाद हो रही  है .वही अडानी अंबानी जैसे कारपोरेट पूंजीपतियो का धन दिन दुना रात चौगुना बढ़ रहा है. देश की संपत्तियां अडानी अंबानी के हाथों बेची जा रही है. संबिधान और लोकतंत्र को कमजोर करते हुए देश की जनता पर तानाशाही लादा जा रहा है. इसलिए आज के समय में भाजपा हटाओ -देश बचाओ अभियान माले चला रही है. भाजपाई फासीवाद और सामंती माफिया के खिलाफ गांव गांव में गरीबों, मजदूरों, श्रमिकों को एकताबद्ध संघर्ष मजबूत करने का आवाहन किया. बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला स्थायी समिति सदस्य सह बेनीपट्टी प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित ने कहा कि माले सामंती माफिया के अबैध कब्जे से सरकारी व फर्जीवाड़ा की जमीन मुक्त कराकर, उस जमीन पर गरीबों का अधिकार दिलाने और गरीब बसाओ आंदोलन चला रही है. माले के इस अभियान को कमजोर करने और गरीबों की ऐकता तोड़ने के लिए सामंती माफिया तत्व भाड़े के दलाल का सहारा ले रहा है. जिससे गरीबों मजदूरों को साबधान रहना है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाकपा-माले के मधवापुर प्रखंड सचिव कामेश्वर राम ने कहा कि भाजपा के फासीवाद एवं सामंती माफिया के शोषण के खिलाफ पार्टी संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. नये नये लोगों को पार्टी में शामिल करने और उनके बीच से नये नेतृत्व बिकसीत करने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि इस शाल के अंत तक मधवापुर प्रखंड के सभी पंचायतों में पार्टी का बिस्तार किया जयेगा. बैठक के अंत में लोकल कमिटी, बिशनपुर का पुर्नगठन करते हुए 15 सदस्यों की लोकल कमिटी का गठन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से सीताराम चौपाल को सचिव चुना गया. बैठक को जुड़ी चौपाल, राजदेव चौपाल सहित एक दर्जन पार्टी कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.

कोई टिप्पणी नहीं: