मधुबनी : 12 संवेदक डिफॉल्टर घोषित, सभी सरकारी विभाग में आगे निविदा डालने से किए गए वंचित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 जुलाई 2023

मधुबनी : 12 संवेदक डिफॉल्टर घोषित, सभी सरकारी विभाग में आगे निविदा डालने से किए गए वंचित

  • अभियंता प्रमुख ने प्रावधानों में निहित निर्माण, अनुरक्षण कार्य समय पर नहीं करने व स्पष्टीकरण का जवाब न देने को लेकर की यह कार्रवाई 
  • सभी संबंधित विभाग को भी दी गई इस आशय की सूचना

Defaulter-contractor-madhubani
मधुबनी जिले में ग्रामीण कार्य विभाग के संवेदक को डिफॉल्टर घोषित करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इससे पहले पटना के अभियंता प्रमुख अशोक कुमार मिश्रा ने विभाग के जिले के कार्य प्रमंडल बेनीपट्टी के 42 संवेदक को निविदा में निहित शर्तें पूरी नहीं करने को लेकर गत 27 जून को डिफॉल्टर घोषित किया था। अब जयनगर में कार्यरत 12 संवेदक को एक साथ डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। साथ ही इन सभी संवेदकों को आगे भी किसी निविदा में भाग लेने से वंचित कर दिया गया है। अभियंता प्रमुख मिश्रा ने इन संवेदकों के विरुद्ध यह कार्रवाई वर्ष 2021 एवं 22 से अबतक इस कार्य प्रमंडल में लिए गए निविदा कार्यों के एकरारनामा में निहित प्रावधानों के अनुरूप एकरारित समय में प्रोग्राम वर्क के अनुसार समानुपातिक कार्य नहीं करने, कार्य पूर्ण नहीं किए जाने एवं अनुरक्षण कार्य नहीं किए जाने को लेकर की है। ईसी मिश्रा ने विभाग के सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता एवं परियोजना प्रबंधक को संबोधित पत्र में कहा है कि इन संवेदकों ने जिम्मेवारी निर्वहन करने में तो लापरवाही बरती ही है। लेकिन, इन विषयों को लेकर गत वर्ष जुलाई, दिसंबर एवं इस साल  जनवरी में दो दो बार जारी स्पष्टीकरण पृच्छा का जवाब भी अबतक नहीं दिया है। जिसके कारण एक तरफ विकास कार्य प्रभावित हुए हैं तो दूसरी ओर इस कार्य प्रमंडल के लाखों जनता को वर्षों से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसका प्रतिकूल प्रभाव सरकार पर एवं सरकारी कामकाज पर पड़ रहा है और जन जीवन प्रभावित हुई हैं। 


इन संवेदकों को घोषित किया गया डिफॉल्टर :

जयनगर कार्य प्रमंडल में कार्य करने वाले जिन संवेदकों को डिफॉल्टर घोषित किया गया है उनमें, विनय प्रसाद आरके कॉलेज रोड मधुबनी, रमेश कुमार न्यू चांदमारी मोतिहारी, मेसर्स सिंह कंस्ट्रक्शन खुटौना मधुबनी, रामचंद्र यादव मंगपट्टी, विशौल हरलाखी मधुबनी, कृष्णा कुमार मंगपट्टी, विशौल, हरलाखी मधुबनी, राजेंद्र ठाकुर मारर मधुबनी, नील कमल सिंह रामपट्टी मधुबनी, रेणु देवी रामपट्टी, मधुबनी, प्रेमशंकर प्रभाकर टेंगराहा भेजा मधुबनी, कृष्ण कुमार मंगपट्टी, हरलाखी मधुबनी, केपीआर इंटरप्राइजेज कुमार प्रियरंजन शास्त्री नगर पटना एवं दुर्गा देवी नरार मधुबनी शामिल हैं। अभियंता प्रमुख मिश्रा ने इन संवेदकों को डिफॉल्टर घोषित कर आगे के किसी निविदा में भाग नहीं लेने देने की सूचना विभागीय प्रधान सचिव सहित सभी अभियांत्रिक पदाधिकारियों, पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, पुल निर्माण निगम, भवन निर्माण विभाग, पुलिस भवन निर्माण विभाग, योजना एवं विकास विभाग, नंगर विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव, अभियंता प्रमुख एवं निदेशक को साक्ष्य के साथ उचित कार्रवाई के लिए भेजी है।

कोई टिप्पणी नहीं: