- राजकीय राजगीर मलमास मेला के अवसर पर साधु-संतों के आवासन स्थलों पर भी की जाएगी आवश्यक व्यवस्था,
- पदाधिकारियों ने साधु-संतों के साथ उनके आवासन स्थलों का किया स्थल भ्रमण, आवश्यकताओं का किया गया आकलन
राजगीर, राजकीय राजगीर मलमास मेला के अवसर पर विभिन्न अखाड़ा/पंथ के साधु-संतों के विभिन्न आवासन स्थलों पर पर्याप्त साफ-सफाई, शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. रविवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने साधु-संतों के साथ बैठक कर उनकी बात को सुना था. आज पुनः उनके साथ जिलाधिकारी ने बैठक किया तथा उनकी आवश्यकताओं की स्पष्ट जानकारी ली. बैठक के उपरांत नगर आयुक्त श्री तरणजोत सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों के एक दल ने साधु-संतों के साथ उनके निर्धारित आवासन स्थलों का निरीक्षण किया. उनकी आवश्यकताओं को सूचीबद्ध किया गया.स्थल संरचना एवं आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त संख्या में शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था की जाएगी. साफ-सफाई के लिए भी उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें