बिहार : पत्नी वाला ही होगा विपक्ष का प्रधानमंत्री का चेहरा! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 6 जुलाई 2023

बिहार : पत्नी वाला ही होगा विपक्ष का प्रधानमंत्री का चेहरा!

Faimily-person-pm-face-lalu
पटना : राजनीति के माहिर खिलाड़ी लालू यादव आज गुरुवार को अपने इलाज के सिलसिले में पटना से दिल्ली पहुंचे। यहां लैंड करते ही उन्होंने मीडिया में एक ऐसा बयान दिया जिसे 2024 चुनाव में विपक्ष का पीएम फेस कौन होगा, इसके लिए एक संकेत माना जा रहा है। लालू ने कहा कि जो भी पीएम हो, उसे बिना पत्नी के नहीं रहना चाहिए। जो बिना पत्नी के प्रधानमंत्री की कोठी में रहते हैं, ये गलत है। ये खत्म करना चाहिए। जो भी हो पत्नी के साथ रहें। 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है और विपक्षी पार्टियां मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ने की तैयारी कर रही हैं। हाल में पटना में विपक्षी पार्टियों का महाजुटान हुआ था जिसमें नीतीश, लालू, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार समेत कुल 17 पार्टियों के बड़े नेता शामिल हुए। लेकिन उस बैठक में विपक्ष के पीएम फेस पर सभी ने गोलमोल बात कही। अब लालू ने दिल्ली में जो आज बयान दिया उसे राहुल गांधी के लिए खास संकेत कहा जा रहा। दिल्ली में लालू से पत्रकारों ने पूछा कि विपक्ष का पीएम का चेहरा कौन होगा? पटना में विपक्षी एकता की बैठक में आपने राहुल गांधी को कहा था कि शादी कर लीजिए। इस पर लालू ने आज क्लियर किया कि शादी की बात अलग है और पीएम बनने की बात अलग है। उन्होंने कहा कि जो भी पीएम हो, उसे बिना पत्नी के नहीं रहना चाहिए। जो बिना पत्नी के प्रधानमंत्री की कोठी में रहते हैं, ये गलत है। ये खत्म करना चाहिए। जो भी हों, पत्नी के साथ रहें। मतलब साफ कि कुंवारे राहुल गांधी के लिए लालू ने बिना शादी पीएम कैंडिडेट होने को बेहद मुश्किल करार दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: