जयनगर/मधुबनी, बिहार प्रांतिय खेतीहर मजदूर यूनियन अंचल कमिटी,जयनगर ने जयनगर प्रखंड के डोरवार पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में मसोमत जगतरानी देवी की आर्थिक एवं अन्य जरुरत का सामान देकर मदद की। हालांकि इनका दुनिया में अब कोई कही नही है, ऐसी सूचना मिलने के बाद बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन ने निर्णय लिया कि मसोमत जगतरनी देवी जब तक जिंदा रहेगी, तब तक संगठन उनका भरण-पोषण करने का जिम्मा लिया है। इस क्रम में बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष उमा शंकर प्रसाद और जिला सचिव शशि भूषण प्रसाद ने जन सहयोग के माध्यम से प्लास्टिक तिरपाल एवं बास से बरसात से बचने के लिए छोटा घर का निर्माण सोने के चौकी एवं बिस्तर, भोजन सामग्री, शरीर ढकने के लिए कपड़े सुपूर्त किया। साथ ही मसोमात जगतरणी देवी के आंख का आपरेशन एवं ठोस घर बनाने का प्रयास किया जाएगा। जगतरणी देवी को रामजीवन यादव(मुंशी जी), विजिन यादव, उमेश यादव, कारी पासवान ने भी मदद किया है। इस मौके पर वहा स्थानीय कई लोग मौजूद रहे।
सोमवार, 10 जुलाई 2023
मधुबनी : बिप्रखेमयू ने एक विधवा की जिंदगी बसर करने में की मदद
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें