मधुबनी : श्रावणी मेला को लेकर थाने में शांति समिति की हुई बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 जुलाई 2023

मधुबनी : श्रावणी मेला को लेकर थाने में शांति समिति की हुई बैठक

Shanti-samiti-meeting-madhubani
जयनगर/मधुबनी, श्रावणी मेला को लेकर सोमवार को मधुबनी जिले के जयनगर थाने में एसडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित समाजिक व राजनीतिक दलों के अलावे मेला समिति के सदस्यों ने भाग लिया। अधिकारीयों ने सभी मेला समिति के सदस्यों को कई दिशा निर्देश दिए। शांति समिति की बैठक में उपस्थित मेला समिति के सदस्यों को अपने सभी सदस्यों का विवरण फोटो एवं पता के साथ थाने में जमा करने की बात कही गई। बैठक में काॅवरियो के पीने के लिए शुद्ध पानी, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था, दवा की व्यवस्था उपलब्ध रहने पर विशेष बल दिया गया।काॅवरियो की भाड़ी भीड़ को देखते हुएमें शनिवार की रात्री 9 बजे से रविवार के रात्री 12 बजे तक भाड़ी वाहनो के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। वहीं कमला नदी पर बोलबम सेवा समिति के अध्यक्ष को सभी कार्यकर्ता को आईडी कार्ड देने, गोताखोर की व्यवस्था रखने, काम चलाउ शौचालय का निर्माण करने और नपं को सड़क पर लगे पानी को कच्ची नाली बनाकर निकासी करने की बात कही। एसडीओ ने शीलानाथ मंदिर में जलाभिषेक को लेकर मंदिर समिति के पदाधिकारियों से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी ली। श्रद्धालुओं के आने-जाने वाले मार्गों पर साफ-सफाई, निगरानी, मंदिर प्रांगण में भीङ को देखते हुए समिति के सदस्यों को प्रमाण पत्र देने की बात कहते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से समिति के द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही गई। वहीं, शीलानाथ मंदिर के सचिव लक्षमण झा ने अधिकारियों को रविवार एवं सोमवार को भव्य मेला लगता है। महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मी की तैनाती करने की मांग की गई। इस बैठक में एसडीपीओ विप्लव कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी गोविंद कुमार, आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार, बीडीओ आमना वसी, सीओ सुधीर कुमार, रेल थाना एएसआई प्रमोद कुमार सिंह, एसआई गोपाल कृष्ण, भाकपा-माले सचिव भूषण सिंह, जिलानी आजाद, चैम्बर ऑफ कॉमर्स सचिव पवन यादव, विधायक प्रतिनिधि उद्धव कुंवर, कमला श्रावणी मेला समिति के रंजीत राय, शशि हजरा, अजय कापर, सुधांशु कुमार, संतोष कुमार, पंकज कुमार, मौलाना नौशाद आलम, मो. जहांगीर, शीलानाथ मंदिर समिति सचिव पंडित लक्षमण झा, पंडित परमानंद झा, राजद नेता प्रदीप कुमार यादव समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: