- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर क्षेत्र में तेजी से हुआ है विकास - डॉ. संतोष कुमार सुमन
कार्यक्रम स्थल पर अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज तथा मानव भारती नेशनल स्कूल के बच्चों उपस्थित थे। छात्र-छात्राओं एवं आमजनों के बीच भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विजेताओं को मौके पर पुरस्कृत भी किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम के चौथे दिन चित्रांकन प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को भी मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया। केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), गया के प्रभारी बलंद इकबाल ने कहा कि गया जिले के टेकारी और बेला प्रखंड में दो जागरूकता रथें चलाई गई हैं। उन्होंने कहा कि बीते पांच दिनों में जागरूकता रथ के माध्यम से गया के विभिन्न इलाकों में जागरूकता रथें चलाकर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजनों को जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि जागरूकता रथें दूरस्थ गावों तथा अल्पसंख्यक समुदाय वाले इलाकों में प्रमुखता से चलाई गई हैं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा इन इलाकों में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं, सरकार की उपलब्धियों आदि पर बुकलेट भी वितरित किए गए हैं। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि बीते पाचं दिनों से विभाग के सांस्कृतिक दलों के कलाकारों द्वारा उन सभी इलाकों में जहां जागरूकता रथें चलाई गई हैं, वहां इनके द्वारा गीत, संगीत, नुक्कड़-नाटक के माधयम से लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक भी किया गया है। कार्यक्रम का संचालन सीबीसी, पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सीबीसी, गया के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी बलंद इक़बाल ने किया। कार्यक्रम में विकास कुमार, पशु कल्याण प्रतिनिधि भारत सरकार विभाग के सुरेंद्र चौधरी, दीपक कुमार, राजू कुमार तथा संतोष कुमार मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें