जमशेदपुर : मंजुनाथ भजंत्री पूर्वी सिंहभूम के नए उपायुक्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 जुलाई 2023

जमशेदपुर : मंजुनाथ भजंत्री पूर्वी सिंहभूम के नए उपायुक्त

Manjunath-bhajantri-jharkhand
जमशेदपुर ,26 जुलाई। झारखंड सरकार ने मंगलवार को राज्य में पदस्थापित भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक दर्जन से ज्यादा अधिकारियों  के स्थानांतरण की अधिसूचना जारी की। राज्य सरकार के कार्मिक,प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा 25 जुलाई को जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक देवघर के उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री को पूर्वी सिंहभूम का नया जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त नियुक्त किया गया है जबकि दुमका के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को पड़ोसी जिला सरायकेला - खरसावां का नया उपायुक्त नियुक्त किया गया है। रवि शंकर शुक्ला पूर्व में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त भी रह चुके हैं। पलामू के उपायुक्त सह बंदोबस्त पदाधिकारी ,2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा ( भा.प्र.से.) अधिकारी ,ए .दोड्डे को दुमका जिला का नया उपायुक्त बनाया गया है। झारखंड सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक पद पर कार्यरत  विशाल सागर को देवघर का नया उपायुक्त नियुक्त किया गया है। देवघर से पूर्वी सिंहभूम स्थानांतरित किए गए  2011 बैच के भा.प्र.से. अधिकारी मंजुनाथ भजंत्री को देवघर श्रावणी मेला से संबंधित सभी जानकारी व्यावहारिक रूप से देवघर में पदस्थापित होने वाले नए उपायुक्त विशाल सागर को  प्रभार देते समय साझा करने का दिशा निर्देश सरकार ने दिया है। 25 जुलाई को पत्रांक संख्या 1 /पी .-101 /2022  का.4255 की अधिसूचना के अनुसार शशि भूषण मेहरा को जामताड़ा ,मृंत्युञ्जय कुमार बर्णवाल को पाकुड़ ,अजय कुमार सिंह को सिमडेगा , शशि रंजन को पलामू ,वरुण रंजन को धनबाद ,कर्ण सत्यार्थी को गुमला ,श्रीमती मेधा भारद्वाज को कोडरमा ,चन्दन कुमार को रामगढ़ ,हिमांशु मोहन को लातेहार एवं लोकेश मिश्र को खूँटी ,का उपायुक्त नियुक्त किया गया है।  

कोई टिप्पणी नहीं: