बिहार : प्रशांत किशोर ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बिहार के वित्त मंत्री पर कसा तंज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 जुलाई 2023

बिहार : प्रशांत किशोर ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बिहार के वित्त मंत्री पर कसा तंज

  • बोले- समस्तीपुर से एक केंद्रीय और दो राज्य सरकार के मंत्री होने के बावजूद जिले में कोई ऐसा गांव नहीं है जहां की जनता त्रस्त न हो

Prashant-kishore-attack-home-minister
समस्तीपुर: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर जिले से निर्वाचित हुए दोनों राज्य सरकार के मंत्रियों व एक केंद्रीय मंत्री पर को जिम्मेदार बताया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और भूमि सुधार एवं कृषि मंत्री आलोक कुमार मेहता पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि समस्तीपुर की स्थिति देख लीजिए, जिले से तीन मंत्री हैं। यहां ऐसी दशा है कि कोई गांव ऐसा नहीं है जहां की जनता त्रस्त न हो। पानी के लिए, रोड के लिए रोजगार के लिए अस्पताल के लिए जनता परेशान है। कम से कम मैं 12-13 दिनों से समस्तीपुर में पैदल चल रहा हूं। 


धमौन के लोग तय करते हैं विधायक कौन बनेगा

सरायरंजन में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि यहां धमौन एक बड़ा गांव है, वहां 50 हजार की आबादी है, वहां के लोगों ने हमें बताया कि हम ही लोग तय करते हैं कि यहां विधायक कौन बनेगा। क्योंकि हमारे गांव के 50 हजार वोटर हैं। उसी गांव के लोग ये भी बता रहे हैं कि यहां पर करीब 30 सालों से लोग अस्पताल की मांग कर रहे हैं, बावजूद इसके वहां एक छोटा भी अस्पताल नहीं है। आप ही समझिए कि जिस गांव में 50 वोटर हैं, फिर भी वहां अस्पताल नहीं बन रहा है तो आप समझिए वहां के लोग बीजेपी, धर्म, भारत-पाकिस्तान के नाम पर वोट दे रहे हैं, तो लोगों की परेशानी कैसे दूर होगी? मेरे पास योजना नहीं है, बल्कि मैं ये बता रहा हूं कि आप अपने वोट की ताकत समझिए, उसकी शक्ति समझिए और कीमत समझिए। लालू यादव का चेहरा देखकर, नरेंद्र मोदी का चेहरा देखकर वोट कीजिएगा तो बिहार नहीं सुधरेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: