जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर के आर्य कुमार पुस्कालय में ब्याहुत कलवार समिति, जयनगर के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। सर्वसम्मति से चुने गए संस्था के अध्यक्ष बिनोद प्रसाद गुप्ता, सचिव चंदन कुमार,उपाध्यक्ष शम्भु प्रसाद,कार्यकारणी अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष सोनू चौधरी,सह कोषाध्यक्ष संजीव कुमार समेत अन्य सदस्यों को भी फूल माला एवं पाग से सम्मानित किया गया। बैठक में ब्याहुत कलवार समाज को और मजबूत बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया, साथ ही सर्वसम्मति से हर साल आने वाली कुल देवता बलराम जिसका दूसरा नाम बलभद्र है उनका पूजा बड़ी धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अन्य जरूरी फैसले लिये गये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नये अध्यक्ष बिनोद प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हम सब एकता के एक सूत्र में बंधे है। लेकिन विभिन्न समाज की अपनी अपनी कुछ पहचान एवं ऊर्जा होती है। जिसके माध्यम से उस समाज के लोग आगे की ओर अग्रसर होते है। ब्याहुत कलवार समाज भी अब मजबूती के साथ एकता के सूत्र में बंधकर विकास पथ पर आगे की ओर बढ़ने को लेकर कटिबद्ध है। वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि व्याहुत कलवार समाज के कुल देवता बलभद्र है। भगवान बलभद्र भगवान के विष्णु के 19वे अवतार है। इस कार्यक्रम में व्याहुत कलवार जाती के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
गुरुवार, 13 जुलाई 2023
मधुबनी : ब्याहुत कलवार समिति का किया गया गठन, बिनोद प्रसाद गुप्ता बनाए गए अध्यक्ष
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें