- तटबंधों पर बनाए रखें पैनी नजर, लगातार कराएं पेट्रोलिंग, तटबंधों की सुरक्षा, फ्लड फाइटिंग कार्यों में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
- संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षात्मक सामग्री का भंडारण कराने का निर्देश, जिलाधिकारी ने बगहा के शास्त्री नगर के विभिन्न तटबंधों का लिया जायजा
उन्होंने कहा कि संभावित बाढ़ आपदा से बचाव के लिए लगातार रिव्यू किया जा रहा है तथा अभियंताओं एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा है. सभी संबंधित अभियंता एवं अधिकारी अलर्ट रहें तथा प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण सुरक्षात्मक कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा बेहद जरूरी है. संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील स्थलों की निगरानी की जाय. सरकार संभावित द्वारा बाढ़ से बचाव के लिए सभी कार्य कराए जा रहे हैं.इसका सतत अनुश्रवण एवं निरीक्षण कराना सुनिश्चित किया जाय.उन्होंने निर्देश दिया कि सभी संबंधित अधिकारी एवं अभियंता तत्परतापूर्वक अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करें. इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं वार्डवासियों से बातचीत कर पूर्व के बाढ़ एवं कटाव तथा संभावित बाढ़ से संबंधित जानकारी की गई। माननीय जनप्रतिनिधियों एवं वार्डवासियों द्वारा संभावित बाढ़ एवं कटाव को लेकर अपने-अपने सुझाव जिलाधिकारी को दिया गया. जिलाधिकारी द्वारा वार्डवासियों को आश्वस्त किया गया कि सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा संभावित बाढ़ एवं कटाव से बचाव के लिए कारगर कार्रवाई की जा रही है. सरकार एवं जिला प्रशासन एहतियातन सभी प्रकार की व्यवस्थाएं पुख्ता की जा रही है ताकि जानमाल की क्षति नहीं होने पाएं. जिलाधिकारी ने माननीय जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि संभावित बाढ़ एवं कटाव के मद्देनजर आपके अपेक्षित सहयोग की आवश्यकता है. संवेदनशील स्थलों अथवा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सजग एवं सतर्क रखने की आवश्यकता है. उन्हें हमेशा अलर्ट रखा जाय.संभावित बाढ़ एवं कटाव के कारण जानमाल की क्षति नहीं हो, इसके लिए एहतियातन सभी कारगर कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है. इस कार्य में माननीय जनप्रतिनिधियों एवं जनता की सहयोग की अपेक्षा है. उन्होंने कहा कि नदियों में बिना अनुज्ञप्ति के बगैर नावों का परिचालन नहीं होने पाएं. नावों का परिचालन क्षमता के अनुसार ही सुनिश्चित किया जाय. तेज प्रवाह के.मद्देनजर छोटी नावों के परिचालन पर रोक लगा दी जाये, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना नहीं रहे. इस अवसर पर माननीय विधान पार्षद, श्री भीष्म सहनी एवं अन्य स्थानीय माननीय जनप्रतिनिधि सहित पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री किरण कुमार गोरख जाधव, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, एसडीएम, बगहा, श्रीमती अनुपमा सिंह, जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, श्री विपिन कुमार यादव, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बगहा के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता सहित बगहा-01 सीओ तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें