बेतिया : युवावस्था में जाने से दिल मानता नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 6 जुलाई 2023

demo-image

बेतिया : युवावस्था में जाने से दिल मानता नहीं

1688659827856_image
चुहड़ी. बेतिया धर्मप्रांत के ऐतिहासिक पल्ली है चुहड़ी.यहां से अनेक लोग फादर और सिस्टर धर्मसमाज में गए हैं.उसमें फादर राजेश जैकब भाजू हैं.जिनका दादा  का घर चुहड़ी ही है.यहां पर पटना से फादर राजेश जैकब खुशी में पटना जेसुइट समाज के आंतरिक लेखा अंकेक्षक प्रशांत प्रकाश के विवाह के अवसर पर 27 दिसंबर 2021 चुहड़ी पल्ली आए थे. आज गमगीन माहौल में फादर राजेश जैकब 555 दिनों के बाद प्रशांत प्रकाश के अंतिम संस्कार में शामिल होने चुहड़ी पल्ली आए.फादर राजेश भी विधि के विधान के सामने नस्तमस्तष्क हो गए.  मात्र 30 साल की अवस्था में माता रानी प्रकाश और पिता प्रकाश जेम्स ने पुत्र प्रशांत प्रकाश को खो दिया.चुहड़ी पल्ली के लोग आश्चर्य में पड़ गए.न जाने किस जहां में गांव के भाई प्रशांत प्रकाश खो गए.यह तो विधि के विधान ही है कि एक दिन प्रभु के घर चले जाना ही है.मगर युवावस्था में जाने से दिल मानता नहीं है. मालूम हो कि प्रशांत प्रकाश को बीमार पड़ने पर गोरखपुर स्थित सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.04 जुलाई 2023 को सिटी हॉस्पिटल में दोपहर 01.55 बजे अंतिम सांस ली.वे मेनिनजाइटिस रोग से ग्रसित थे. आज उनका ईसाई धर्म रीति से अंतिम संस्कार में शामिल होकर पवित्र मिस्सा करने पटना से फादर एंथोनी सामी, फादर पॉल मरियादास,फादर राजेश जैकब भाजू,फादर राजकुमार,फादर डोमिनिक,फादर ज्ञान प्रकाश,फादर आनंद आदि पुरोहित पहुंचे.

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *