मधुबनी : सावन की दूसरी सोमवारी पर शिलानाथ मंदिर सहित अन्य शिवालयों में उमड़ी भीड़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 जुलाई 2023

मधुबनी : सावन की दूसरी सोमवारी पर शिलानाथ मंदिर सहित अन्य शिवालयों में उमड़ी भीड़

Shilanath-temple-jaynagar
जयनगर/मधुबनी, सावन की दूसरी सोमवारी को मधुबनी जिले के जयनगर के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। बाबा भोले को जल चढ़ाने के लिए सुबह चार बजे से ही मंदिरों में भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई। सोमवारी को लेकर जयनगर के तमाम शिवमंदिरों में भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मंदिरों को बिजली के रंगीन बल्बों व एलईडी लाइटों से आकर्षक तरीके से सजाया गया है। सावन की दूसरी सोमवारी को सुबह से लेकर दोपहर बाद तक जयनगर के विभिन्न शिव मंदिरों में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए भीड़ दिखी। खासतौर से शिलानाथ मंदिर,जागेश्वर नाथ मंदिर,महादेव मंदिर स्थित शिवालयों में सुबह से लेकर शाम तक बाबा के जलाभिषेक के लिए भक्तों की कतार लगी रही। भक्तों ने बाबा को भांग-धतूरा, दूध, दही, मधु के भोग लगा पूजा-अर्चना की। मंदिरों में हर-हर महादेव और बोल-बम के जयकारे गूंजते रहे। बाबा शिलानाथ  मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों में होड़ लगी थी। यहां दूसरी सोमवारी को मंदिर में बाबा के रूद्राभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी थी। शाम में दुल्लीपट्टी स्थित बाबा शिलानाथ महादेव का श्रृंगार बेल पत्र,धतूरा समेत कई तरह के फूलों से किया गया। इस श्रृंगारी पूजा को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। वहीं, जयनगर मे माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति दो दिवसीय निःशुल्क लंगर सेवा भी किया। इस लंगर को दाताओं की मदद से हजारों कावरिया श्रद्धांलुओं के लिए निःशुल्क भोजन, खीर, चाय, जूस, पानी इत्यादि की व्यवस्था की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: