जयनगर/मधुबनी, विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशनुसार सशस्त्र सीमा बल,48वी वाहिनी जयनगर व अधीनस्थ समवायों में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वी वाहिनी के तत्वाधान में करवाया जा रहा है। 48वीं वाहिनी को वर्ष-2023 में कुल 24000 वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें लगभग 10700 हजार पौधे रोपित हो चुके हैं। आज बुधवार को लगभग 1000 हजार पौधे रोपित किए गए तथा जल्द ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा। इस बाबत गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वी वाहिनी ने बताया कि पौधे हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। ये हमें आक्सीजन देते हैं, जिसकी हमे साँस लेने के लिए जरुरत पड़ती है। पौधे लगाने से पृथ्वी के हरे आवरण को बढ़ाने में मदद मिलती है, और पर्यावरण में सुधार होता है। हमारे घर में या हमारे पड़ोस में वृक्षारोपण करने से हमें हरियाली की सुंदरता का आनंद देखने को मिलता है, इसलिए हमें प्राकृतिक का संतुलित बनाये रखने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने, स्वस्थ और खुशहाल जीवन को बढ़ावा देने के लिए पौधों को बचाना और पौधों को लगाना जरूरी है, साथ ही पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए लोगों से अपील की कि सभी लोगों को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए, साथ ही अपने जान पहचान के लोगों को भी वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करना चाहिए। इस कार्यक्रम मे वाहनी तथा सभी समवायों के समस्त अधिकारीयों,अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य कार्मिको ने भाग लिया तथा पौधारौपण किया।
बुधवार, 19 जुलाई 2023
मधुबनी : SSB द्वारा मेगा वृक्षारोपण के तहत किया गया वृक्षारोपण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें