काशी में कांवरियों पर हेलीकॉप्टर से बरसाए गए पुष्प - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 जुलाई 2023

काशी में कांवरियों पर हेलीकॉप्टर से बरसाए गए पुष्प

  • आसमान से बरसते फूलों का नजारा देख झूम उठे शिवभक्त, लगाया हर हर महादेव का जयकारा 

Flower-rain-in-kashi
वाराणसी (सुरेश गांधी)  देवों के देव महादेव की नगरी काशी में सावन के पहले सोमवार पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से शिव भक्तों और कांवरियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। पुष्प वर्षा करने के दौरान शिवभक्त गदगद नजर आए और हर-हर महादेव, बोल बम का जयघोष किया। प्रयागराज कांवड़िया मार्ग और कैथी मार्कण्डेय महादेव मंदिर व काशी विश्वनाथ धाम तक पुष्प वर्षा की गई। सोमवार सुबह करीब सवा 11 बजे पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा और जिलाधिकारी एस राजलिंगम हेलीकॉप्टर समेत अन्य अधिकारी पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर में बैठकर कांवड़ यात्रा मार्ग के ऊपर से गुजरे। गाजीपुर मार्ग पर स्थित कैथी मार्कण्डेय महादेव मंदिर एवं बाबा विश्वनाथ धाम पर अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर में से करीब दो क्विंटल गुलाब, गेंदा और जरवेरा फूलों की पंखड़ियों की वर्षा की। आसमान से फूलों की वर्षा होते देख कांवड़िये खुशी से झूम उठे। लोगों ने भी आसमान से हो रही पुष्पवर्षा की सराहना की। अधिकारियों ने पुष्प वर्षा के साथ ही कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। इसके अलावा काशी के सभी मंदिरों और शिवालयों में सुबह से ही भक्तों के दर्शन का दौर प्रारंभ हो गया था जो देर शाम तक चलता रहा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा बताया गया कि रात 8 बजे तक पांच लाख से अधिक भक्तों ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई। यह भी बता दें कि भोर में मंगला आरती में 300 से अधिक लोग शामिल हुए थे। मंगला आरती के बाद बाबा का पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया। मंदिर प्रशासन द्वारा यह भी बताया गया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करने के लिए आने वाले दिव्यांग और बुजुर्गों का खास ध्यान रखा जा रहा है। दिव्यांग और बुजुर्ग भक्तों को गेट नंबर 4 से प्रवेश कराया जा रहा है तथा जो भक्त चल पाने में सक्षम नहीं है उन्हें व्हीलचेयर पर बैठाकर बाबा दरबार में पहुंचाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: