मधुबनी : माँ अन्नपूर्णा महिला मंच के द्वारा शुरू किया गया निःशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 जुलाई 2023

मधुबनी : माँ अन्नपूर्णा महिला मंच के द्वारा शुरू किया गया निःशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण

  • महिला सशक्तीकरण में क्रांतिकारी भूमिका निभा रही माँ अन्नपूर्णा महिला मंच
  • दिया जा रहा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण, शुरू हुआ निःशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण

Free-beautician-cource-madhubani
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर की स्वयंसेवी संस्था माँ अन्नपूर्णा महिला मंच की ओर से संचालित नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर के समापन के बाद अब निःशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है। जयनगर नगर के वार्ड संख्या-2 स्थित माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के कार्यालय परिसर, जो की पटना गद्दी रोड मुहल्ले है, उसमें निःशुल्क शिविर के माध्यम से बीते तीन बैच के सैकड़ो लड़कियों एवं महिलाओं को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण देने के उपरांत आज से निःशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत की उप मुख्य पार्षद माला देवी तिवारी एवं संस्था की अध्यक्ष कामिनी साह एवं प्रशिक्षण देने आई मुस्कान जोशी ने सामूहिक रूप से विधिवत तरीके से दीप प्रजवल्लित कर किया।


इस मौके पर संस्था के तरफ से नगर पंचायत की उप मुख्य पार्षद माला देवी तिवारी को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला एवं दोपट्टा से किया। साथ ही उनको माँ अन्नपूर्णा का प्रतिक भेंट स्वरुप दिया गया। इस कार्यक्रम में मौके पर माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने प्रशिक्षुओं को अभिनन्दन किया और भविष्य की शुभकामनायें दिया। इस मौके पर नगर पंचायत की उप मुख्य पार्षद माला देवी तिवारी ने बताया कि माँ अन्नपूर्णा महिला मंच, जयनगर का महिला सशक्तीकरण में सिलाई प्रशिक्षण क्रांतिकारी भूमिका निभा रहा है। कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए तो ये सब वरदान सरीखा है। सिलाई का हुनर सीखते ही घर बैठे इसके जरिए स्वरोजगार मिल जाता है, इसी तरह अब निःशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है, जिससे प्रशिक्षित होकर लड़कियाँ एवं महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी। वहीं, संस्था की अध्यक्ष कामिनी साह ने बताया कि माँ अन्नापूर्णा महिला मंच, जयनगर के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ रहा है। इस मौके पर तीस पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर नामांकन करवाए लड़कियों एवं महिलाओं ने आज से अपना निःशुल्क प्रशिक्षण पाना शुरू किया। इस शिविर के शुरू होने से नगर में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: