बिहार : बिहारशरीफ रामनवमी हिंसा के आरोपितों की गिरफ्तारी हो : गोपाल रविदास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

बिहार : बिहारशरीफ रामनवमी हिंसा के आरोपितों की गिरफ्तारी हो : गोपाल रविदास

  • सारण मॉब लिंचिंग और बिहारशरीफ रामनवमी हिंसा को लेकर मुख्य सचिव से मुलाकात

gopal-ravidas
पटना 14 जुलाई, सारण मॉब लिंचिंग और बिहारशरीफ रामनवमी हिंसा के अब तक गिरफ्तार नहीं हो सके आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर भाकपा-माले के विधायक व इंसाफ मंच के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल रविदास ने बिहार के मुख्य सचिव अमीर सुबहानी से मुलाकात की और इससे संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. अपेन ज्ञापन में भाकपा-माले ने कहा है कि विगत 28 जून 2023 को सारण जिले में मॉब लिंचिंग की एक बर्बर घटना को अंजाम दिया गया. हाल के दिनों में सारण में मॉब लिंचिंग की कई घटनाएं घटी हैं. समस्तीपुर के बाद सांप्रदायिक उन्मादी संगठनों ने सारण को निशाना बनाया है. इसलिए उस इलाके में नफरत व उपद्रव की साजिश रचने वाले संगठनों की शिनाख्त कर उनपर कार्रवाई की जाने की आवश्यकता है. गोपाल रविदास ने मृतक परिजन के लिए 10 लाख रु. मुआवजे की भी मांग की. विगत 28 जून को जनता बाजार ताजपुर से आम दिनों की तरह तीन मजदूर मृत जानवरों की हड्डियां लेकर जा रहे थे. जलालपुर प्रखंड के बंगरा गांव के समीप गाड़ी खराब हो गई. उसी दरमियान दो लोग आकर पूछने लगे कि गाड़ी में क्या लदा हुआ है? फौरन उन दोनों ने फोन कर 40-50 लोगों के बुला लिया और फिर गोकशी का आरोप लगाकर मारपीट शुरू कर दी. उनके हमले में गाड़ी चालक जहीरूद्दीन की मौत हो गई. इसका मुकदमा दर्ज हुआ है. 6 लोगों को नामजद और 30 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. 7 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. भाकपा-माले का एक जांच दल घटनास्थल पर गया था और घटना की विस्तृत जानकारी ली थी. रामनवमी के दौरान बिहारशरीफ में घटित सांप्रदायिक हिंसा के कई अभियुक्त अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सके हैं. लहेरी कांड संख्या 229/23 के अभियुक्त - गोलू कुमार डाभ विक्रेता, पप्पू जूस वाले दुर्गास्थान वाली गली में, रिजू गोलू का स्टाफ, विरेन्द्र डाभ भराव पर, रोहित कुमार भराव पर संपूर्ण जूस, राजीव कुमार डाभ पर, लल्ला एशिया होटल के पीछे, बिट्टु कुमार, गौरक्षणी दूध का खटाल के यादव जी आदि कई लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. माले विधायक ने इन सभी की गिरफ्तारी की मांग की. मुख्य सचिव ने उपर्युक्त दोनों मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

कोई टिप्पणी नहीं: