- पीएम वाणी में पब्लिक डेटा ऑफिस, पब्लिक डेटा ऑफिस एग्रीगेटार्स और ऐप बनाने वाली कम्पनियाँ एवं एक केन्द्रीय रजिस्ट्री सहित विभिन्न हितधारक हैं शामिल
पटना, 23 जुलाई, भारत सरकार के महत्वाकांक्षी परियोजना, पीएम वाणी में पब्लिक डेटा ऑफिस, पब्लिक डेटा ऑफिस एग्रीगेटार्स और ऐप बनाने वाली कम्पनियाँ और एक केन्द्रीय रजिस्ट्री सहित विभिन्न हितधारक होते हैं। ऐप बनाने वाली कंपनी रजिस्टार्ड यूजर्स के लिए ऐप बनाती हैं और नजदीकी क्षेत्रों में वाई-फाई हॉटास्पाट की पहचान करती हैं। इसमें केन्द्रीय रजिस्ट्री सभी ऐप बनाने वाली कंपनी, पीडीओए और पीडीओ का ब्योरा रखती है। दूरसंचार, बिहार के तकनिकी विभाग ने आधिकारिक बयान में कहा है कि पीडीओ के लिए किसी तरह का रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। वहीं पीडीओए और ऐप बनाने वाली कंपनी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल के जरिए दूरसंचार विभाग के पास अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। उन्हें इसके लिए काई शुल्क नहीं देना होगा।
पीडीओए बनने की जानाकारी यहाँ से प्राप्त करें:
https://www.cdot.in/cdotweb/assets/docs/products/pmwani/PDOABooklet.pdf
पीडीओ बनने की जानाकारी यहाँ प्राप्त करें:
https://pmwani.gov.in/assets/landing-page/booklets/Booklet_PDO_English.pdf
ऐप प्रदाता बनने की जानाकारी यहाँ प्राप्त करें:
https://www.cdot.in/cdotweb/assets/docs/products/pmwani/AppProviderBooklet.pdf
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें