जिम्बाब्वे. 1 जुलाई का दिन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट इतिहास के सबसे खराब दिनों में से एक होगा. शनिवार को स्कॉटलैंड के हाथों मिली हार के साथ ही 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है. आज टीम के पास खुद को वर्ल्ड कप की रेस में बरकरार रखने का आखिरी मौका था, लेकिन नीदरलैंड के सामने विंडीज ने घुटने टेक दिए और 7 विकेट से मैच हार गई. आपको बता दें, ये वही वेस्टइंडीज टीम है, जिसने लगातार 2 बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई है. टॉस जीतकर नीदरलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और वेस्टइंडीज को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. जहां, शे होप की कप्तानी वाली विंडीज की ओर से निराशाजनक बल्लेबाजी देखने को मिली और पूरी टीम 50 ओवर बैटिंग नहीं कर पाई और सिर्फ 181 के स्कोर पर ही सिमट गई. वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने 45 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने 43.3 ओवर में सिर्फ 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. नतीजन, नीदरलैंड ने 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया. आपको बता दें कि टूर्नामेंट के 48 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी.इस टीम ने वर्ल्ड कप के शुरुआती दो सीजन के खिताब जीते हैं.टीम 1975 और 1979 में चैंपियन बनी थी.वहीं ICC U-19 क्रिकेट विश्व कप 2016 में वेस्टइंडीज जीता था. जिम्बाब्वे में इन दिनों वर्ल्ड कप क्वालिफायर के सुपर-6 मुकाबले चल रहे हैं. वर्तमान में सुपर-6 राउंड की पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका और जिम्बाब्वे 6-6 अंक लेकर टॉप-2 पर कायम हैं और वेस्टइंडीज के पास 3 मैचों के बाद कोई अंक नहीं हैं.टीम के 2 मुकाबले बचे हैं. ऐसे में दोनों मैच जीतकर भी टीम टॉप-2 में नहीं पहुंच सकेगी.
रविवार, 2 जुलाई 2023
वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप 2023 से बाहर
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें