लदनियां/मधुबनी, जिले के लदनियां थाना पुलिस ने थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान चला कर बुधवार की रात अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर कुल इक्कीस सौ बोतल से अधिक देशी विदेशी शराब पकड़े जाने की खबर मिली है। पुलिस शराब लदे के कार के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार कर लिया गया। केस दर्जकर शराब कारोबारी मुकेश राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया। प्रभारी थाना पुलिस एस आई सचिन कुमार ने बताया कि पद्मा प्रावि भवन के पीछे हमने झाड़ी से छापेमारी कर लबारिस अवस्था में अलग अलग तीन बोरिया में 510 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त किया। उन्होंने बताया कि एएसआई शिव शंकर प्रसाद ने एनएच 227 पर करौन्हा से नाजी टोला जाने वाली मोड़ पर 1596 बोतल शराब लदे कार को शराब धंधेबाज को पकड़ा गया। जब्त कार का नम्बर डब्ल्यू बीओ 2 क्यू 9851 है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया शराब धंधेबाज की पहचान दरभंगा जिले के समतपुर थाना क्षेत्र के खरवार गांव के मुकेश राय के रूप में हुआ है। जो गणेश राय का पुत्र है। उन्होंने योगिया गांव के जय कुमार को शराब का मुख्य धंधेबाज बताया है। जब्त कार तलाशी में 96 बोतल विदेशी शराब सहित 1500 बोतल देसी शराब मिला है। इस सिलसिले में केस में दर्ज गिरफ्तार मालिक सह चालक मुकेश राय एवं जय कुमार को नामजद किया गया है।
गुरुवार, 24 अगस्त 2023
मधुबनी : इक्कीस सौ बोतल से अधिक देशी विदेशी शराब पकड़े गए
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें