खुटौना/मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित लौकहा बाजार में भारतीय स्टेट बैंक परिसर से दिन दहाड़े एक मोटर साइकिल की चोरी होने का मामला प्रकाश मे आया है। मिली जानकारी के अनुसार लौकहा थाना क्षेत्र के चतुर्भुज पिपराही गांव निवासी दिनेश कुमार दिनकर उर्फ दिनेश कापड़ अपनी बच्ची स्वीटी कुमारी का केवाईसी कराने को लेकर मंगलवार को स्टेट बैंक पहुंचे। लगभग साढ़े ग्यारह बजे बैंक के नीचे अपनी हीरो ग्लैमर बीआर06एपी-5955 गाड़ी लगाकर वो अंदर चले गए। भीड़ होने के कारण केवाईसी कराने में काफी समय लग गया। वहीं जब वो वापस बाहर निकले तो पाया की उनकी बाइक उस जगह से गायब है। काफी खोज बीन करने के बाद भी उक्त बाइक का कोई पता नहीं चल पाया। उन्होंने बताया कि बाइक की डिक्की में पंद्रह हजार नगद रूपए भी थे। फिल्हाल इस घटना को लेकर उन्होंने स्थानीय पुलिस थाना में आवेदन दिया है। बता दे कि स्टेट बैंक के इर्द गिर्द बाजार में काफ़ी भीड़ भाड़ होती है। सीसीटीवी कैमरा होने के बावजूद बैंक परिसर से दिन दहाड़े गाड़ी की चोरी की घटना चिंताजनक है। पहले भी लौकहा बाजार में बैंक आए ग्राहकों के इस प्रकार की चोरी और छिनतई कई घटनाएं घट चुकी है, जो कि स्थानीय प्रशासन सहित बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।
मंगलवार, 29 अगस्त 2023
मधुबनी : लौकहा स्टेट बैंक के पास से मोटर साइकिल हुई चोरी
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें