गाजियाबाद : मेवाड़ में स्वाधीनता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 अगस्त 2023

गाजियाबाद : मेवाड़ में स्वाधीनता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया

  • देश और समाज के लिए नौजवान तैयार करना हमारी बड़ी जिम्मेदारी : डॉ. गदिया
  • एनएसएस के विद्यार्थियों ने किया पैदल मार्च और वृक्षारोपण

Celebrate-indipendence-day-ghaziabad
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में देश का 77वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा याजना यानी एनएसएस के तहत विद्यार्थियों ने वसुंधरा क्षेत्र में हाथों में तिरंगे लेकर पैदल मार्च किया। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत पंच प्रण की प्रतिज्ञा ली। वृक्षारोपण किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने देश के इतिहास पर विहंगम दृष्टि डालते हुए आधुनिक भारत के नवनिर्माण पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र एवं समाज को यदि उन्नति के शिखर पर पहुँचना है, खुशहाल होना है तो उस देश का युवा जब तक आत्मविश्वास से भरपूर, आत्मनिर्भर, अपने अधिकारों एवं दायित्वों के प्रति पूर्ण रूप से सजग, सामाजिक रूप से संवेदनशील, राष्ट्रीय रूप से देशभक्त, अपनी संस्कृति, सभ्यता एवं महापुरुषों का आदर करने वाला, मानसिक एवं शारीरिक रूप से पूर्णतया विकसित और सुदृढ़ नहीं होगा, तब तक देश उन्नति के शिखर पर नहीं पहुँच सकता। वहाँ का समाज प्रगतिशील एवं सभ्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इस कालखण्ड में सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्य यदि कोई है तो वह है युवा पीढ़ी के बीच काम करना, उसको अच्छे से पढ़ाना-लिखाना, प्रशिक्षण देना, सामाजिक एवं राष्ट्रीय विषयों की पूर्ण प्रमाणिक जानकारी देना और उनमें सामाजिक व राष्ट्रीय चेतना जागृत करना। उनको इस देश की कला-संस्कृति, संस्कार एवं महापुरुषों के साथ जोड़ना और उनके प्रति गौरव का भाव पैदा करना। उनमें हर परिस्थिति में देश एवं समाज के हित में कुछ करते रहने का जज्बा पैदा करना। इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने अपने विचारों और एक कविता के माध्यम से देश के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की। एनएसजी कमांडो रहकर देशभर में अपनी सेवाएं देने वाले शायर रजनीश त्यागी ‘राज’ को इस अवसर पर संस्थान की ओर से शॉल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व इंस्टीट्यूशंस परिसर में चेयरमैन डॉ. गदिया और निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने संयुक्त रूप से झंडारोहण किया। कल्पना, अक्षत मोगा, तैयब, शिखा, आशुतोष, कनिष्का, आरती, अर्णव, प्रियंका एंड ग्रुप, हंसिका एंड ग्रुप, अर्शी एंड ग्रुप आदि विद्यार्थियों ने देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कुशल संचालन अमित पाराशर ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: