मधुबनी : भाकपा ने पार्टी अंचल मंत्री के हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन सौंपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 अगस्त 2023

मधुबनी : भाकपा ने पार्टी अंचल मंत्री के हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन सौंपा

Cpi-madhubani-mithilesh-jha
मधुबनी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी जिला का प्रतिनिधिमंडल  के द्वारा कलुआही थाना कांड संख्या 93/23 ,पार्टी अंचल मंत्री कॉम रामटहल पूर्वे  के हत्यारों को अविलंब  गिरफ्तार करने के मांगों को लेकर पार्टी राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं जिला मंत्री मिथिलेश झा , राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं बिहार महिला समाज के महासचिव राजश्री किरण के नेतृत्व में मधुबनी पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया गया । पुलिस अधीक्षक से मांग किया गया की अपराधियों को पकड़ने में लापरवाह पुलिस पाधिकारी पर अविलंब करवाई किया जाय साथ ही  कांड संख्या 93/23 का अनुसंधान व्यक्तिगत स्तर से करते हुए अपराधियों को  अविलंब जेल के अंदर किया जाय। ज्ञात हो कि विगत 5 मई को भाकपा कलुआही अंचल मंत्री कॉम रामटहल पूर्वे का अपहरण कर हत्या कर दी गई एवं क्षत विक्षत लाश को 8 मई के अहले सुबह गांव के बाहर सड़क किनारे झड़ी में फेंक दिए गए । जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा की  मुकदमा के अनुसंधान कर्ता द्वारा  लगभग तीन महीनों से महज आश्वासन दिया जा रहा है ।  परंतु कारवाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है ।  भाकपा के ओर से सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया की दो सप्ताह के अंदर इस कांड का उद्भेदन नही हो सका तो  भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मधुबनी जिला मुख्यालय में चरणबद्ध आंदोलन करेगी । प्रतिनिधि मंडल में कॉम रामटहल पूर्वे की एक मात्र  विधवा  पुत्रबधू, राजगीर साहू , प्रशांत रंजन सहित कई लोग मौजूद रहे।  पुलिस अधीक्षक से वार्ता के बाद  प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों को बताया कि लगातार आंदोलन के बाद भी गिरफ्तारी नही हुई तो जिला मंत्री मिथिलेश झा के नेतृत्व में पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता एवं समर्थक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष अनशन पर बैठेंगे जिसकी लिखित जानकारी प्रशासन की एक सप्ताह पहले दे दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: