दरभंगा : आगामी 20 सितम्बर से होगी आईडीए अभियान की शुरुआत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 अगस्त 2023

दरभंगा : आगामी 20 सितम्बर से होगी आईडीए अभियान की शुरुआत

  • - जिला फाइलेरिया विभाग ने अभियान की तैयारियों को दी गति
  • -जिले के तीन प्रखंड सहित शहरी क्षेत्र में होगा सर्वजन दवा वितरण कार्यक्रम 

Fyleriah-darbhanga
दरभंगा, फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर चलाए जाने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान की नई तिथि की घोषणा कर दी गई है। अब यह अभियान आगामी 20 सितंबर से संचालित होगा। अभियान को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के सचिव सह कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने अधिसूचना जारी करते हुए आगामी 20 सितंबर से अभियान के शुभारंभ को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया है। अभियान को लेकर जारी नई तिथि घोषित होते ही फाइलेरिया विभाग ने एक बार फिर गतिविधियां तेज कर दी हैं। हालांकि अभियान को लेकर लगभग पूरी तैयारियां हो चुकी थी, परंतु बाद में आशाकर्मियों की हड़ताल की वजह से अभियान को स्थगित करने का दिशानिर्देश जारी कर दिया गया था। बावजूद इसके फाइलेरिया विभाग ने आईडीए अभियान के पूर्व होने वाली गतिविधियों को जारी रखा था। 


आईडीए अभियान के लिए तैयारियों को दी जा रही गति : 

फाइलेरिया इंस्पेक्टर गणेश महासेठ   ने बताया कि जिले में आईडीए अभियान को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई थी, साथ ही माइक्रो प्लान भी अंतिम चरण में है। आशा कर्मियों की हड़ताल की वजह से अभियान को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब नया आदेश पुनः जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब यह अभियान 20 सितंबर से शुरू होगा। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री जिला को उपलब्ध करा दी गई है। अभियान को सफल बनाने के लिए एक बार फिर तैयारियों को गति दी जा रही है। उन्होंने बताया कि दवा सेवन के लिए मोबिलाइजेशन का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। आशा कर्मी पूरी तरह से मैदान में उतर चुकी हैं। 


फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा सेवन जरूरी : 

महासेठ ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है। इस बीमारी की पहचान 10 से 12 वर्ष के बाद ही होती है। ऐसे में सावधानी बरतना अति आवश्यक है, साथ ही साथ इस रोग से बचा जाए इसके लिए जरूरी है कि सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत दी जाने वाली आइवरमेक्टिन, अल्बेंडाजोल, डीईसी का सेवन जरूर करें। उन्होंने बताया कि दवा सेवन से फाइलेरिया होने का खतरा कम हो जाता है। 


जिले के 3 प्रखंड सहित शहरी क्षेत्र में होगा सर्वजन दवा वितरण कार्यक्रम :

एमडीए अभियान को लेकर माइक्रो प्लान तैयार किए जा रहे हैं। अभियान जिले के शहरी क्षेत्र सहित हायाघाट, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं बेनीपुर में चलाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: