मधुबनी : हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन" के कार्यालय का शुभारंभ डीएम ने किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 अगस्त 2023

मधुबनी : हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन" के कार्यालय का शुभारंभ डीएम ने किया

Hub-for-empowerment-of-women-madhubani
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा  ने महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित मिशन शक्ति के सामर्थ्य उप योजना के अंतर्गत जिला "हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन" के कार्यालय का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। बताते चलें कि "हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन" कार्यालय का कार्य महिलाओं को उनके सशक्तिकरण एवं विकास के लिए उपलब्ध संस्थागत ढांचे में मार्गदर्शन प्रदान करना है। इसके माध्यम से महिलाओं एवं किशोरियों के हित में स्वास्थ्य सेवा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, व्यावसायिक परामर्श, प्रशिक्षण, वित्तीय समावेशन, उद्यमिता विकास आदि के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा।  मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा की इस कार्यालय द्वारा महिलाओं में क्षमता वर्धन एवं जागरूकता वर्धन के उद्देश्य से न केवल विभिन्न विभागों द्वारा संचालित अनेक हितकारी योजनाओं की  जानकारी दी जाएगी बल्कि, उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने में आ रही  दस्तावेज की अथवा प्रोसेस की जानकारी की कमी को दूर करने का प्रयास भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई बार देखा गया है कि दस्तावेजों की कमी अथवा प्रक्रिया की जानकारी न होने के कारण क्षमता होते हुए भी हमारे समाज की महिलाएं योजनाओं को हासिल करने में पीछे रह जाती हैं। ऐसे में, "हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन" कार्यालय के द्वारा उनके हित के लिए तमाम युक्ति संगत प्रयास किए जाएंगे। ताकि, लैंगिक समानता बढ़ाई जा सके और समाज के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। इस परिप्रेक्ष्य में स्वास्थ्य, शिक्षा, माइक्रोफाइनेंस, आजीविका आदि के कई ऐसे क्षेत्र हैं। जिनमें ये कम समय में भी आगे बढ़ सकती हैं। इस कार्यालय के माध्यम से न केवल समाधान उपलब्ध कराया जाएगा। बल्कि अनुश्रवण और जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठकों का आयोजन भी कराया जाएगा। उक्त अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ भीमसारिया, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, विनीता कुमारी, महिला हेल्प लाइन की संयोजक वीना चौधरी, हब के अंजनी कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: