फतेहपुर : स्वतंत्रता दिवस पर विधायक ऊषा मौर्या ने राष्ट्र के बलदानियों को किया याद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 अगस्त 2023

फतेहपुर : स्वतंत्रता दिवस पर विधायक ऊषा मौर्या ने राष्ट्र के बलदानियों को किया याद

  • सपा नेत्री एवं विधायक ने कॉलेज परिसर में ध्वजारोहण कर छात्रों एवं आमजन को किया संबोधित
  • देश में आजादी के नायकों के नक्शे कदम पर चलने को दी सीख, भावुक होते हुए सपा विधायक ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि एवं अपने दिवंगत पति के सपनों का किया बखान

Indipendence-day-fatehpur
फतेहपुर। मंगलवार को आजादी के महापर्व का जश्न समूचे मुल्क में मनाया गया, इस अवसर पर देश के प्रति समर्पण भाव की सौगंधें भी खूब खाई गईं और देश में आपसी भाईचारे की भी बात खूब हुई हैं। इसी क्रम में फतेहपुर जनपद के सरकारी एवं गैर सरकारी समस्त संस्थाओं में भी स्वतंत्रता दिवस खूब धूमधाम से मनाया गया है। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष कस्बे में स्थित रामपाल मौर्य महाविद्यालय एवं गणेश शंकर विद्यार्थी बालिका इण्टर कॉलेज में कॉलेज की प्रबंधिका एवं हुसेनगंज विधायक ऊषा मौर्या ने कॉलेज के प्रबंधन मंडल एवं स्टाफ के सदस्यों के साथ निर्धारित समय पर ध्वजारोहण किया और उपस्थित छात्र/छात्राओं एवं अन्य जनमानस को स्वतंत्रता दिवस की गाथा को संबोधित करते हुए देश की आज़ादी में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर वीर बलदानियों के कसीदे पढ़ते हुए भावभीवी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं देश व समाज के प्रति समर्पण भाव पैदा करने की सौगंध दिलवाई, इसी के साथ ही सपा नेत्री एवं विधायक ऊषा मौर्या ने अपने दिवंगत पति स्वर्गीय मुन्ना लाल मौर्य (पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन) को याद करते हुए सर्वप्रथम उनको श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात उनके सपनों को आमजन के समक्ष साझा किया और शिक्षा के प्रति जोर देते हुए उन्होंने उनके सपनों को जनसहयोग से अपील करते हुए साकार करने का वादा किया। इसके बाद उपस्थित छात्रों एवं स्टाफ के समूह के साथ प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें शिरकत करती हुईं विधायक श्रीमती मौर्या ने स्थानीय थाना सुल्तानपुर घोष प्रांगण तक भ्रमण भी किया जहां थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह के नेतृत्व में समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया व मिष्ठान का वितरण भी किया गया। वहीं वापसी पर कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने डिग्री कॉलेज के सभागार परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसका भी आनंद लिया। कार्यक्रम के समापन पर प्रबंधन मंडल के सदस्यों ने विशेषकर विधायक श्रीमती मौर्या के सुपुत्रगण विकल्प मुन्ना मौर्य एवं आदित्य मुन्ना मौर्य ने भी क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए अपने स्वर्गीय पिता की बातों को दोहराते हुए समाज में कार्य किए जाने की बात कही एवं कॉलेज सचिव योगेंद्रनाथ मौर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया गया एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। इस दौरान श्रीनाथ मौर्या, अफसर खान, देवीदीन मौर्या, आवेश सिंह, माजिद अली, सोनी देवी, रजोल मौर्या, बिंदा प्रसाद, धर्मराज मौर्या, आदित्य कुमार, गौरी शंकर पटेल सहित रामपाल मौर्य महाविद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ ही गणेश शंकर विद्यार्थी बालिका इण्टर कॉलेज से ममता मौर्या, रामलखन मौर्या, संतलाल मौर्या, श्याम बाबू मौर्या, शहजादुल हक़, अखिलेश मौर्या, खेमकरन सिंह यादव, बीनू देवी, प्रियंका यादव, खुशनुमा परवीन, मुस्कान जयसवाल, श्वेता देवी, सोनाली जयसवाल, सुरेश सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, राजेश सिंह, शिव सिंह यादव, शादाब अहमद, अजय कुमार तिवारी, मनीष अग्रहरी सहित अन्य सभी स्टाफ एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: