--- वीरेंद्र यादव न्यूज ------
पटना, बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य और जदयू के वरिष्ठ नेता जगनारायण सिंह यादव को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ललन ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने इसकी सूचना जगनारायण सिंह यादव को पत्र लिखकर दी है। अपनी नियुक्ति के बाद श्री यादव ने वीरेंद्र यादव न्यूज के साथ बातचीत ने नयी जिम्मेवारी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर दी गयी नयी जिम्मेवारी को पूरी निष्ठा से पूरा करने का प्रयास करेंगे। जेएनयू से उच्च शिक्षा हासिल करने वाले जगनारायण सिंह यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संसद में दिये गये भाषणों की श्रृंखलाबद्ध पुस्तक पांच खंडों में संपादित किया है। इसका हाल में लोकार्पण भी हुआ है। श्री यादव एक सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता होने के साथ ही सामाजिक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध राजनेता भी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें