- शून्य प्रगति वाले मनरेगा पीओ,पीटीए,जेई आदि के मानदेय में कटौती के साथ स्पष्टीकरण पूछने का दिया निर्देश।
- सभी प्रखंडों में जीविका ग्राम संगठन भवन के निर्माण करने का भी दिया निर्देश।
मधुबनी, जिला पदाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले के मनरेगा योजना की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने मानव दिवस का सृजन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुकों को मनरेगा अभिसरण से मजदूरी का भुगतान, अमृत सरोवर, वृक्षारोपण की परियोजनाओं का ऐप के माध्यम से निरीक्षण, सतत जीविकोपार्जन योजना, जल जीवन हरियाली अंतर्गत तालाबों का जीर्णोद्धार एवं आहार पईन और सोख्ता के निर्माण आदि की विस्तृत समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि वैसे सभी मनरेगा पीओ,पीटीए,जेई आदि के मानदेय में कटौती के साथ स्पष्टीकरण भी करें, जिनका मनरेगा के सभी कंपोनेंट में शून्य प्रगति है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा क्षेत्र का नियमित रूप से निरीक्षण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है,ताकि जिससे मनरेगा की गतिविधियों को सुचारू तरीके से संचालित किया जा सके।उन्होंने कहा कि वे स्वयं अपने निरीक्षण में मनरेगा के कार्यों की लागतार जांच करते हैं और आगे भी यह निरीक्षण कार्य जारी रहेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि मनरेगा अंतर्गत निर्मित तालाबो का जीविका द्वारा मछली पालन करने हेतु शीघ्र सभी आवश्यक करवाई करे। उन्होंने सभी प्रखंडों में जीविका ग्राम संगठन भवन के निर्माण करने का भी निर्देश दिया। उक्त अवसर पर निर्देशक डीआरडीए किशोर कुमार, डीपीएम जीविका,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें