- आज सावन के अंतिम सोमवार पर 10 क्विंटल से अधिक खिचड़ी का किया जाएगा वितरण
सीहोर। सावन मास की अंतिम एकादशी होने के कारण रविवार को जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं ने भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के बताए उपाय से पूर्ण विधि-विधान से मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की। इस मौके पर विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा और समीर शुक्ला सहित अन्य ने यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को करीब पांच क्विंटल से अधिक फलहारी खिचड़ी की प्रसादी का वितरण किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि सोमवार को सावन का अंतिम सोमवार होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, समिति के द्वारा 10 क्विंटल से अधिक प्रसादी का वितरण किया जाएगा। वहीं शनिवार को धाम पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं पहुंचे थे, पुलिस प्रशासन ने भोपाल से ट्राफिक व्यवस्था बनाए के लिए 30 जवान सहित 100 जवानों ने मोर्चा संभाला। शाम को पंडित श्री शुक्ला सहित अन्य ने बाबा की आरती की।उन्होंने बताया कि अधिक मास के कारण चार एकादशी व्रत रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। ऐसे में श्रावण मास का अंतिम एकादशी व्रत पुत्रदा एकादशी व्रत के रूप में रखा जाएगा। बता दें कि यह व्रत पौष और श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस विशेष दिन पर भगवान विष्णु की उपासना करने से साधक को सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में आ रही कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें