मधुबनी : माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्वारा निःशुल्क खाना, दवा, जूस, पानी, चाय एवं खीर का हुआ वितरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 20 अगस्त 2023

मधुबनी : माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्वारा निःशुल्क खाना, दवा, जूस, पानी, चाय एवं खीर का हुआ वितरण

Maa-annpurna-langar-madhubani
जयनगर/मधुबनी, सावन माह के सातवे सोमवारी को लेकर जयनगर के वीर कुंवर सिंह चौक स्थित माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति, जयनगर, मधुबनी के तत्वावधान में दो दिवसीय लंगर लगाया गया है। इस दो दिवसीय लंगर का उद्घाटन नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, उप मुख्य पार्षद माला देवी, वार्ड पार्षद हनुमान मोर, वार्ड पार्षद पति अनिल महतो, जयनगर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के महासचिव अनिल बैरोलिआ, मिथिलांचल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के शिवशंकर ठाकुर,राजेश गुप्ता, कैट के अध्यक्ष प्रीतम बैरोलिआ, महासचिव अरुण पुर्वे, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष उद्धव कुंवर, भाजपा के नगर अध्यक्ष सूरज गुप्ता, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष विकास चंद्रा, भाजपा के नगर अध्यक्ष राजकुमार साह, भाकपा-माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह, माकपा के कुमार राणा प्रताप सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता राजेश प्रताप सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविन्द तिवारी, अधिवक्ता चंदेश्वर प्रसाद यादव, बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद राउत, जदयू के विनय सिंह एवं माँ अन्नपूर्णा महिला मंच की कामिनी साह, मुस्कान शर्मा, रानी कुमारी, सरिता काँस्यकार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर लंगर का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के संयोजक अमित राउत ने बताया कि कांवरियों के सेवा के लिए यह लंगर लगाया गया। लंगर में माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के द्वारा निःशुल्क दवा,जूस, पानी,भोजन, चाय एवं खीर का वितरण किया गया। लंगर में समिति के सभी सदस्यों के अलावा सभी दाता बंधुओ का भरपूर सहयोग रहता है। सभी तन,धन एवं मन से माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के किसी भी सेवा भाव कार्यक्रम में लगे रहते हैं। इस मौके पर संस्था के सदस्यों नें संयुक्त रूप से बताया कि आज निःशुल्क लंगर का पहला दिन है, जो कल भी जारी रहेगा। वहीं, संस्था के संरक्षक मंडल ने संयुक्त रुप से सभी को सावन मास की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान भोले शकर बहुत दयालु हैं। वे सच्चे मन से की गई हर कामना को पूर्ण करते हैं। हम सभी भगवान शकर से प्रार्थना करते हैं कि भारत सहित विश्व कल्याण हो। बता दें कि ये लंगर विगत तीन वर्षो से संस्था के द्वारा जयनगर मे लगाया जाता रहा है। किसी भी अवसर पर संस्था को सहयोग करने हेतु मो-9939040200 पर संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर डॉ. सुनील कुमार राउत,प्रवीर महासेठ, उपेन्द्र नायक, अमित कुमार राउत, गणेश काँस्यकार, सियाराम महतो,संजय महतो,विकास चंद्रा, मनोज सिंह, ई. रोहन रंजन सिंह, लक्मण यादव, हरेराम चौधरी, संजय गुप्ता, गुड्डू साह, राहुल महतो, हर्षवर्धन, अरुण कुमार, नवीन साह, विवेक सूरी, मिथिलेश महतो, पप्पू पुर्वे, संतोष शर्मा, विकास कुमार, सुमित राउत मौजूद रहे। वहीं, माँ अन्नपूर्णा महिला मंच से कामीनी साह, मुस्कान शर्मा, सरिता कुमारी, सबिता देवी, रानी कुमारी, मुन्नी देवी एवं अन्य मौजूद थे। इस मौके पर दाताओं के सहयोग से लंगर के पहले दिन सैकड़ो कावरियों की सेवा की गई। आज खबर लिखे जाने तक सैकड़ो कावरिया श्रद्धालुओं की सेवा की गई है, जो अनवरत जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं: