मधुबनी : डीएम के निर्देश पर सभी अधिकारी कल रात से ही लगातार कर रहे क्षेत्र भ्रमण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 अगस्त 2023

मधुबनी : डीएम के निर्देश पर सभी अधिकारी कल रात से ही लगातार कर रहे क्षेत्र भ्रमण

Madhubani-alert-for-flood
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में एसडीओ,बीडीओ,सीओ सहित सभी संबधित अधिकारी कल रात से ही लगातार क्षेत्र भ्रमण कर स्थित पर नजर बनाए हुए है। लोगो से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है। क्षतिग्रस्त सड़को, रेनकट आदि की युद्धस्तर पर मरम्मति की जा रही है। जिलाधिकारी स्वयं पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। बता दें कि बाढ़ अलर्ट जारी किया गया है। कल देर शाम डीपीआरओ से प्राप्त सूचना के अनुसार वर्त्तमान में वर्षापात के कारण नेपाल स्थित कोशी बराज में चार लाख चौदह हजार क्यूसेक जलस्राव दर्ज किया गया है। कोशी नदी में पानी बढ़ने से अगले पाँच-सात घण्टे में जिले के मधेपुर प्रखंड के गढ़गांव,बसिपट्टी,द्वालख, महपतिया, डाढ़ा, बकुआ, भेजा, रहुआ, संग्राम आदि पंचायतों में पूर्ण अथवा आंशिक रूप से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है। मधुबनी जिला प्रशासन ने सभी संबधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से सतर्कता बरतने का अपील जारी किया है। मधुबनी जिला पदाधिकारी ने वरीय अधिकारियों सहित सभी संबधित अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहने का निर्देश देते हुए कहा है कि एसओपी के अनुसार सभी आवश्यक करवाई सुनिश्चित करे। एसडीआरएफ की टीम भी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

कोई टिप्पणी नहीं: