मधुबनी : सलेमपुर की बेटी बनी सीआरपीएफ, करेगी देश की सेवा, पहली प्रयास में मिली सफलता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 अगस्त 2023

मधुबनी : सलेमपुर की बेटी बनी सीआरपीएफ, करेगी देश की सेवा, पहली प्रयास में मिली सफलता

Madhubani-daughter-in-crpf
बिस्फी/मधुबनी, जिले के बिस्फी प्रखंड के सलेमपुर गांव निवासी राम जतन यादव और अमीरा देवी की पुत्री हीरा कुमारी ने एसएससी जीडी की परीक्षा में सीआरपीएफ बनकर परचम लहराया है, जिससे गांव व आसपास के इलाके में खुशी का माहौल है। आपको बता दे की हीरा के पिता पेशे से अमीन है और मां गृहणी है। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही प्राप्त किया है और एसएससी की तैयारी भी मधुबनी में रहकर किया है। ये सफलता पहली प्रयास में ही हासिल हुआ है। आज पूरा परिवार खुशी से झूम रहा है। इधर हीरा के इस सफलता पर पूरा गांव सहित क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है। बधाईयां देने वालों की तांता लगी हुई है, जिसमे द कांपीटेटिव जोन के निदेशक मनोज कुमार, प्रिंस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सत्यानाराय साह, पंचायत समिति सदस्य रंजित यादव, विभा कुमारी, पूजा कुमारी, आरती कुमारी, सतीश कुमार, नवीन कुमार, सगमलाल यादव और जुगुतलाल यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: