बिहार : अब मलमास मेला समाप्ति में एक सप्ताह ही शेष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

बिहार : अब मलमास मेला समाप्ति में एक सप्ताह ही शेष

  • राजकीय राजगीर मलमास मेला में उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी सहित सभी  वरीय पदाधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण.निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों एवं संवेदकों के साथ किया बैठक.सभी कमियों को 24 घंटे में दूर कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश...

Malmas-mela-bihar
पटना. राजकीय राजगीर मलमास मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा आवासन, पेयजल, शौचालय, साफ सफाई आदि विभिन्न तरह की व्यवस्था की गई हैं. अब मेला समाप्ति में एक सप्ताह ही शेष रह गया है. सभी व्यवस्थाओं को शेष मेला अवधि तक सुदृढ़ बनाये रखना है. इसी उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला के सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र के अलग-अलग जोन का स्थल निरीक्षण कर जारी व्यवस्थाओं की जांच की गई तथा मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं से फीड बैक लिया गया.  स्वयं जिलाधिकारी ने ब्रह्मकुण्ड परिसर का निरीक्षण किया. नगर आयुक्त द्वारा वैतरणी घाट तथा उप विकास आयुक्त द्वारा रेलवे स्टेशन, गढ़ महादेव, मेला थाना आदि का निरीक्षण किया गया.अपर समहार्त्ता ने सूर्यकुंड एवं पीएचईडी कैंपस की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा सहायक समाहर्त्ता सुश्री दिव्या शक्ति ने टेंट सिटी की व्यवस्थाओं को स्थल पर देखा. स्थल निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने निरीक्षण करने वाले सभी पदाधिकारियों , मेला ड्यूटी में प्रतिनियुक्त विभिन्न पदाधिकारियों एवं विभिन्न कार्यों से संबंधित संवेदकों के साथ मेला थाना मैदान के नियंत्रण कक्ष में बैठक किया.निरीक्षण करने वाले सभी पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण के क्रम में पाई गई कमियों के बारे में एक-एक कर जानकारी दी गई. कुछ जगहों पर वर्षा के कारण जलजमाव एवं कीचड़ की समस्या उत्पन्न हुई है. इसके लिए आवश्यकतानुसार ब्रिक सोलिंग या मोरम बिछाकर रास्तों को दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित संवेदक एवं पदाधिकारियों को दिया गया.टेंट सिटी में सस्ती रोटी के पास जल जमाव को पंप के माध्यम से हटाया जा रहा है। इसे जल्द से जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. कुछ जगहों पर साफ-सफाई को लेकर संबंधित संवेदक एजेंसी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया. बताया गया कि निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले संवेदक से भुगतान में समानुपातिक कटौती भी की जाएगी.साफ सफाई वाले एक एजेंसी से स्पष्टीकरण भी पूछा गया. सूर्य कुण्ड परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई में कमी पाई गई.यहाँ पर प्रतिनियुक्त परसा के सिटी मैनेजर से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनके वेतन निकासी को अवरूद्ध करने के लिए सक्षम प्राधिकार को संसूचित करने को कहा गया.जहां भी आवासन स्थल, पेयजल, शौचालय आदि के रास्ते में कीचड़ की समस्या है, उसे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. विभिन्न स्थलों पर लगाए गए संकेत चिन्ह को भी व्यवस्थित एवं दुरुस्त करने को कहा गया. संपूर्ण मेला थाना क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित करने का स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया.कहीं कहीं पर बेडशीट निर्धारित समय पर नहीं बदले जाने की बात भी संज्ञान में आई. इस संबंध में संबंधित संवेदक को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने ब्रह्मकुंड क्षेत्र के निरीक्षण के क्रम में अत्यधिक वर्षा के कारण पंडाल में कहीं-कहीं पानी टपकने को लेकर इसकी तत्काल मरम्मती सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही नीचे के कपड़े को भी बदलने का निर्देश दिया.कहीं-कहीं पर काई जम गई है, इसकी तत्काल सफाई सुनिश्चित करने को कहा. ब्रह्नकुण्ड में किये गए बैरिकेडिंग को भी सुदृढ़ करने को कहा गया. उन्होंने ब्रह्मकुंड यात्री निवास में जाकर श्रद्धालुओं से भी बातचीत की तथा फीडबैक लिया. जिग-जैग क्षेत्र में कहीं-कहीं कीचड़ जम गया है, इसे तत्काल साफ कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजगीर को दिया गया. इस अवसर पर नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, सहायक समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर सहित अन्य पदाधिकारी तथा संवेदक के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: