जयनगर/मधुबनी, बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर ग्राम पंचायतों के अधिकारों में की जा रही कटौती के खिलाफ प्रखंड मुखिया संघ, जयनगर के द्वारा 20 सूत्री मांग को लेकर मधुबनी जिले के जयनगर के स्थानीय प्रखंड कार्यालय पर एकदिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजित किया गया।धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड मुखिया महासंघ के अध्यक्ष अवध बिहारी यादव उर्फ राम दास हजरा व संचालन बरही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जामुन चौधरी ने किया।मुखिया महासंघ मधुबनी के जिलाध्यक्ष रूपम कुमारी ने बताई कि हम पूर्ण रूप से स्थानीय जनप्रतिनिधि का कार्य करते हैं। इस स्तर पर कार्य करने वालों की सुरक्षा सबसे पहले होनी चाहिये, एक सम्मानित वेतन जो कम से कम दस हजार रूपये हो, संविधान के तहत मिले प्रदत्त अधिकारों को ग्राम पंचायत को सौंपा जाय, ग्राम सभा से चयनित योजनाओं को पदाधिकारियों के बिना हस्तक्षेप का लागु होना चाहिये, एजेंसियों के माध्यम से स्ट्रीट लाईट सहित अन्य योजनाओं को ग्राम पंचायत को सुपूर्द किया जाना चाहिये, इसके सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की संवैधानिक मांग सरकार की जा रही है। हम अपनी मांगों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन के तहत् सड़क से संसद तक आंदोलन करेंगे। प्रदेश मुखिया संघ के नेतृत्व में यह हड़ताल राज्य और केंद्र दोनों सरकार के खिलाफ हो रहा है। प्रखंड मुखिया महासंघ के अध्यक्ष अवध बिहारी यादव उर्फ राम दास हजरा ने बताया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार लगातार पंचायती राज व्यवस्था के तहत त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का जो अधिकार समर्पित किया है, उसमें कटौती कर रही है। केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त कूटनीति के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को बिना अधिकार के कठपुतली बना दिया गया है। सरकारी एजेंसी के माध्यम से योजनाओं में लूट खसोट की जा रही है। इस मौके पर मुखिया महासंघ मधुबनी के प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव,कोहरिया पंचायत के मुखिया महेश यादव,पड़वा पंचायत के मुखिया संतोष मंडल,बरही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जामुन चौधरी, मो. जियाउद्दीन, मीना देवी, राज कुमारी देवी, ज्ञानवती देवी, विमला देवी, लाल बिहारी मंडल, सरोज देवी, वीरेंद्र यादव, राम बाबू यादव, राम कृपाल मुखिया समेत अन्य मौजूद थे।
मंगलवार, 22 अगस्त 2023
मधुबनी : मुखिया संघ, जयनगर के द्वारा प्रखंड कार्यालय पर दिया गया एकदिवसीय धरना
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें