बिहार : नीतीश कुमार में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं : प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 अगस्त 2023

बिहार : नीतीश कुमार में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं : प्रशांत किशोर

  • स्वतंत्रता दिवस पर CM नीतीश कुमार के भाषण के दौरान युवक ने किया हंगामा: जूता-चप्पल न चलने के डर से नीतीश एक पंचायत से एक गांव में बिना सुरक्षा के नहीं चल सकते

Prashant-kishore-attack-nitish
समस्तीपुर: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति बिहार के जनता के आक्रोश का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में वो आदमी एक पंचायत एक गांव में बगैर सुरक्षा के चल नहीं सकते। सूबे में आज जो हालात हैं, हाल ही में उन्होंने समाधान यात्रा की थी और बिहार के लोगों को पता भी होगा प्रदेश का पूरा प्रशासन इस बात पर लगा हुआ था कि किसी तरह से इज्जत रह जाए। नीतीश कुमार पर लाठी- डंडा, जूता-चप्पल न चले, काला झंडा न दिखाया जाए और नीतीश कुमार इज्जत से चलें जाएं।


नीतीश कुमार में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं 

समस्तीपुर के कल्याणपुर में जन संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार जीवन में कोई चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर सकते हैं, कहिए तो लिखकर दे दें। चुनावों की जितनी समझ मुझे है नीतीश कुमार चुनाव लड़ने की हिम्मत कर ही नहीं सकते हैं। बिहार में चुनाव लड़ने की उनके अंदर हिम्मत ही नहीं है। नीतीश चुनाव लड़ेंगे, नीतीश अंतिम बार चुनाव कब लड़े थे किसी को याद है? नीतीश ने चुनाव लड़ना बरसों पहले छोड़ दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: