- राखी बंधवाने के लिए मुहूर्त का भी किया इंतजार और जब आयी मुहूर्त की बेला तो भाइयों की कलाईयों पर सजी प्रेम के धागे, दिया रक्षा का वचन
- मिठाई की दुकानों पर सुबह से ही लग गई थी भीड़, मिलावट की आशंका के चलते लोगों ने चॉकलेट फ्रूटडाई पैकेट भी खरीदे, उपहार पाकर बहनों के चेहरे पर आई मुस्कान
वाराणसी (सुरेश गांधी) भाई और बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर जहां घरों में पूजा पाठ कर बहनों ने भाईयों के माथे पर तिलक लगाया, आरती उतारी, कलाई पर प्यार का राखी बांधी और मिठाई खिलाई, वहीं उनके ताउम्र धन-धान्य होने की दुआ की। बहनों के इस महकते प्यार के बदले भाईयों ने रक्षा का संकल्प लिया और राखी बांधने के बाद बहनों को उपहार प्रदान किये। मंदिरों में तो सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। बहन पूजा की थाली में राखी और पूजन सामाग्री लेकर मंदिर पहुंची। भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के साथ भगवान श्रीगणेश की पूजा पर उन्हें राखी बांधी। शहर से लेकर देहात तक चाहे वे बड़े-बूढ़े बुर्जुग रहे हो या युवा या फिर बच्चे, कलाइयों में बंधे रेशम के धागे भाई-बहन के प्रेम को मजबूती दे रहे थे। बच्चे अपने हाथ पर बंधी कार्टून वाली राखी को लेकर काफी खुश दिखाई दिए। खास यह रहा कि जागरुकता के चलते मुहूर्त का इंतजार किया। जब मुहूर्त की बेला आई तो भाईयों ने बहनों से राखी बधवाई। बहनों ने भी बिना राखी बांधे अन्न तक नहीं खाया, वहीं भाइयों ने भी इसमें बहनों का साथ दिया। उन्होंने भी कुछ नहीं खाया। बहनें राखी बंधवाने के बाद उपहार पाकर खुश दिखीं। भारतीय त्योहार हो और मिठाई न हो ये होना मुश्किल है। इसके चलते बाजार तो गुलजार थे ही हवा में मिठाई की खुशबू महकती रही। बहनें सुबह से ही राखी बांधने की तैयारी करने लगीं। सुबह 6 बजे से ही गली-कूचों में मिठाई की दुकानों पर लोगों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। दिन चढ़ते ही मिठाई की दुकानों पर लोगों को भीड़ नजर आई। इसके चलते बाजारों में खासी चहल पहल दिखी। रंग बिरंगी राखियों से बाजार सजे थे। चाइनीज राखियों को हर किसी ने लेने से इंकार किया। वहीं कुछ लोगों ने मिठाई में मिलावट की आशंका के चलते चॉकलेट खरीदने को महत्व दिया। फिर भी मिठाई के खरीदारों की संख्या अधिक थी। सेल्फी लेना अपनी खुशी को जाहिर करने का फैशन बनता जा रहा है। इसका असर रक्षाबंधन पर भी खूब दिखा। काफी लोगों ने राखी बंधवाने के बाद अपनी बहन के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर की। कुछ लोगों ने फेसबुक पर फोटो अपलोड किया।
वीडियों चैट के जरिए भावनाओं को जाहिर किया
लोगों ने अपने प्रियजनों को त्योहार पर बधाई देने के लिए प्यार भरे संदेश भेजे। लोगों के बीच वीडियो संदेश भी काफी प्रचलित रहे। जो भाई बहन दूरी के कारण एक दूसरे से नहीं मिल पाए उन लोगों ने वीडियों चैट के जरिए अपनी भावनाओं को जाहिर किया। जैसे-जैसे तकनीक विकसित होती जा रही इसका असर भी त्योहार पर दिख रहा है। ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल करते हुए बहनों ने राखियां भेजीं तो भाइयों ने भी बहनों के लिए उपहार की होम डिलीवरी कराई। त्योहार पर लोगों के बीच परिवार संग फिल्म देखने का भी क्रेज दिखा। शाम के शो में सिनेमाघरों में खासी भीड़ रही। इसके साथ ही रेस्टोरेंट में भी लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे। छोटे बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था। सभी नए परिधान में थे। दिनभर मस्ती की। शहर की सड़कों पर वाहनों को आवागमन बढ़ गया था। इसके चलते जगह-जगह जाम लग रहा। जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें