- केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का सांसद, सासाराम छेदी पासवान ने किया शुभारंभ
फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री छेदी पासवान द्वारा फीता काटकर किया गया तथा कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय के छात्रावों द्वारा स्वागत गान कर के किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री छेदी पासवान ने 9 साल सेवा, सुशासन और ग़रीब कल्याण विषय पर आयोजित प्रदर्शनी की तारीफ़ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 सालों में बहुत विकास हुआ है। देश ने हर क्षेत्र में प्रगति किया है। यह प्रदर्शनी में इस प्रगति को चित्र द्वारा प्रदर्शित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग़रीबी को भारत से उखाड़ फेकने का कार्य किया जा रहा है। इस सरकार के द्वारा किये गये कार्यों के कारण भारत को विश्व पटल पर एक नई पहचान मिली है ।भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुँच रही है जिससे लगभग सभी तबके के लोग शामिल है। भभुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं सभी योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल का स्तर पर किया जा रहा है जिसका लाभ हर अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रहा है । इस सरकार ने देश में रह रहे तथा देश के बाहर रह रहे अपने लोगों का बेहतर ध्यान रखती है। कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने अत्यंत सराहनीय कार्य किए । प्रधानमंत्री मोदी दिन रात देश की सेवा में लगे हैं अब ज़रूरत है हमें कंधे से कंधा मिलाकर चलने की ।
भभुआ के नगर परिषद अध्यक्ष श्री विकास तिवारी ने 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को सराहनीय बताया तथा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए सभी योजनाओं को धरातल पर चलाया जा रहा है जिसे सभी लोगों को लाभ मिल रहा है। मोहनिया के पूर्व विधायक निरंजन राम ने बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार गरीबों की सरकार है तथा उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएं बेहतर हैं और ऐसे आगे भी योजनाएं लाई जाएगी| आज भारत चांद तक पहुंच चुका है, यह इसी सरकार के कारण संभव हो पाया है। भभुआ की पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडे ने 9 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण को बेहतर बताते हुए कहा कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है। वर्तमान की केंद्र सरकार महिलाओं, बच्चों, बूढ़ों एवम गरीबों सब का ध्यान रखती है। सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के प्राचार्य एसपी शर्मा ने आजादी के अमृत महोत्सव को विस्तार से बताया तथा उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के वीरों तथा गुमनाम नायकों को पहचानने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर हरदम करने की आवश्यकता है।
भभुआ के एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी अन्नपूर्णा गुप्ता ने इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए बेहतर बताया तथा फोटो प्रदर्शनी को अवलोकन करने तथा इससे सीखने की अपील की। 9 साल सेवा, सुशासन एवं ग़रीब कल्याण पर जागरूकता रैली को माननीय सांसद (सासाराम) श्री छेदी पासवान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के छात्र-छात्रावों और राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मंच का संचालन करते हुए सीबीसी पटना के क्षेत्रीय प्रचार सहायक श्री सर्वजित सिंह ने कहा कि 31 अगस्त से 02 सितंबर 2023 तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आमजनों के लिए फोटो प्रदर्शनी खुली रहेगी। प्रवेश सभी के लिए नि:शुल्क रहेगा। धन्यवाद ज्ञापन आकाशवाणी के संवाददाता श्री श्रीकान्त पांडेय ने किया। मौक़े पर सीबीसी पटना के क्षेत्रीय प्रचार सहायक श्री सर्वजित सिंह, सीबीसी गया के क्षेत्रीय प्रचार सहायक श्री बलन्द इक़बाल तथा पत्र सूचना कार्यालय पटना के ज्ञान प्रकाश मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें