बाबूबरही/मधुबनी, जिले के बाबूबरही प्रखंड के बेला पंचायत वर्तमान सरपंच सावित्री देवी की हृदय गति रुक जाने से हो गई मौत हो गई है, जो क्षेत्र में चारो तरफ चर्चा की विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि बेला गांव निवासी सत्तेलाल पासवान की 60 वर्षीय पत्नी की मौत गुरुवार सुबह में हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। वे वर्तमान में बेला पंचायत की सरपंच पद पर थी। परिवार के लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी और दरभंगा से इलाज चल रहा था। बुधवार सुबह में रोज की तरह उठी और अपने रोजमर्रा के काम मे लग गई। घर के सब लोग अपने अपने काम मे व्यस्त थे। कुछ देर के बाद एक बच्ची सरपंच को मवेशी घर मे अचेत अवस्था मे देखी। उसे परिजनों के द्वारा आना-फानन में डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। वे अपने पिछले दो पुत्र सहित भरापूरा परिवार को छोड़ गई है। उनके मृत्यु से पंचायत में अशोक की लहर है। वही बेला पंचायत के मुखिया नीलू कुमारी, अरविंद पासवान ने शोक व्यक्त करते हुए कहा की यह अपूरणीय क्षति है। सरपंच की पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उनके पुत्र के दिल्ली से घर आने पर होगा। वहीं, महेंद्र चौधरी, शत्रुघ्न चौधरी, जयंत गिरी ,धनवीर सिंह, योगेंद्र सिंह ,सूर्यदेव सिंह ,उचित लाल सिंह ,राजेश पासवान, अरुण पासवान सहित सम्पूर्ण पंचायत के जनताओं ने उनके दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हुए गहरी शोक व्यक्त किया है।
गुरुवार, 24 अगस्त 2023
मधुबनी : सरपंच का हुआ निधन, पंचायत में शोक की लहर
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें