मधुबनी : एसएसबी ने ड्यूटि, इतिहास और बाल मानव तस्करी के बारे मे लघु चलचित्र दिखाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 अगस्त 2023

मधुबनी : एसएसबी ने ड्यूटि, इतिहास और बाल मानव तस्करी के बारे मे लघु चलचित्र दिखाया

Ssb-awareness-to-student
जयनगर/मधुबनी, आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मधुबनी जिले में अवस्थित 48विं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के कमांडेंट चन्द्रशेखर,कार्यवाहक कमांडेंट, 48वी वाहिनी के पर्यवेक्षण में सोमवार को 48वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की नया स्थान के कार्यक्षेत्र में संतोष कुमार निमोरिया, उप कमांडेंट के नेतृत्व मे “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत देश की हिफाजत देश की सुरक्षा की थीम पर उच्च माध्यमिक विद्यालय दुल्लीपट्टी की छात्र-छात्राओं को एसएसबी की ड्यूटि, इतिहास और बाल मानव तस्करी के बारे मे लघु चलचित्र दिखाया व समझाया गया। कार्यक्रम के दौरान संतोष कुमार निमोरिया उप कमांडेंट के मार्गदर्शन पर सहायक उप निरीक्षक (सामान्य) विद्यासागर ने छात्र-छात्राओं को सशस्त्र सीमा बल की ड्यूटि, इतिहास और बाल मानव तस्करी के बारे मे संक्षिप्त रूप मे बताया तथा प्रक्षेपक (प्रोजेक्टर) द्वारा छात्र-छात्राओं को दिखाया भी गया। वाहिनी के द्वारा सीमा क्षेत्र में किए जाने वाली मानव विकास कल्याण कार्यक्रमो की जानकारी दी तथा महिलाओं को बल में भर्ती होने से संबन्धित जानकारी और भर्ती होने के लिए जागरूक किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल तथा कॉलेज के छात्रों के मन में देश के प्रति देश प्रेम की भावना उत्तपन्न करना है, और मानव तस्करों से सावधान रहने के लिए जागरूक करना है। इस कार्यक्रम में सहायक उप निरीक्षक (सामान्य) विद्यासागर, बीस अन्य बलकार्मिक, प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार प्रसाद, पांच सहायक शिक्षक, पांच सहायक शिक्षिका, सैकड़ो छात्र-छात्राएँ मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: