जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर में 48वी वाहिनी जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी कमला के जिम्मेवारी के इलाके मे एसएसबी के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। इस बाबत जानकारी देते हुए 48विं वाहिनी एसएसबी, जयनगर के डिप्टी कमांडेंट विवेक ओझा को गुप्त सूचना और निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुये सीमा चौकी कमला के द्वारा नि. समान्य भगवान सहाय मीणा, व 09 अन्य कार्मिको, द्वारा की गयी कार्यवाही सीमा स्तभ-270/13 लगभग डेढ़ किलोमीटर भारत के क्षेत्र जयनगर में एक दवा दुकान गौतम फार्मा एंड वेटनरी हाउस में एक व्यक्ति जिसका नाम अखिलेश कुमार पंजियार उर्फ अमित, पिता-सुशील पंजियर,उम्र-29वर्ष, निवास स्थान-मारवाड़ी मोहल्ला, वार्ड न-8,थाना-जयनगर,जिला-मधुबनी, बिहार को भारी मात्रा में मादक पदार्थो (नशीली) के साथ जब्त किया गया। जिसमें 2544 बोतल कफ सीरप, 5041 पीस इन्जेक्शन, 9,636 पीस टैबलेट एवं 58,836/- नेपाली रुपया, 1,06,590/- भारतीय रुपया जप्त किया गया। अभी जब्ती और अन्य गिरफ़्तारी की आगे की प्रक्रिया जारी है। वहीं चंद्रशेखर, कार्यवाहक कमांडेंट, 48वी वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए एसएसबी के जवानो द्वारा लगातार अभियान चलाये जा रहे है, और अभियान के दौरान कामयाबी भी मिल रही है। आने वाले समय मे भी इसी प्रकार अभियान चलाये जाएंगे, और सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा।
बुधवार, 23 अगस्त 2023

मधुबनी : एसएसबी ने भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
मधुबनी : जिले के गांधी फेलो मुदित पाठक को यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया
आर्यावर्त डेस्कMar 18, 2025मधुबनी : भाजपा का पदभार ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन
आर्यावर्त डेस्कMar 18, 2025मधुबनी : भाकपा-माले के नेतृव में सैकड़ों परिवारो ने शुरु किया "घेरा डालो- डेरा डालो" आंदोलन
आर्यावर्त डेस्कMar 18, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें