गाजियाबाद : मेवाड़ में तीज महोत्सव आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 21 अगस्त 2023

गाजियाबाद : मेवाड़ में तीज महोत्सव आयोजित

Teez-mahotsav-mewad
गाजियाबाद। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम व अनोखी मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। ऑडिटोरियम में आयोजित तीज महोत्सव में शशि प्रजापति ने अपनी आकर्षक वेशभूषा और फैशन शो में उम्दा रैम्प वॉक के बूते मिस तीज क्वीन का खिताब जीता। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया व निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कार दिये। मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने शशि को तीज क्वीन का ताज पहनाया। तीज महोत्सव में एकल व सामूहिक नृत्यों ने खूब समां बांधा। लॉ, मैनेजमेंट, एचएसएस, बीकॉम, बायोटेक, बीएड, बीटीसी आदि विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं के समूह नृत्यों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। संचालक श्रेया अग्रवाल, अनुराधा एवं अमित पाराशर ने मनमोहक अंदाज से जहां सबमें नई ऊर्जा का संचार किया तो उनके सुनाये चुटकुलों का दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया। निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने सबका आभार व्यक्त किया और तीज के त्योहार की महत्ता पर प्रकाश डाला। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने सभी को तीज पर्व की शुभकामनाएं दीं और कहा कि सभी आनंदपूर्वक पूर्णता से जिएं। हर परिस्थिति में खुश रहना सीखें। खुश रहना कई बीमारियों का इलाज है।                 

कोई टिप्पणी नहीं: