बिहार : कांग्रेस से विनोद शर्मा बीजेपी में गए और अब बीजेपी से कांग्रेस में वापस आ गए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 अगस्त 2023

बिहार : कांग्रेस से विनोद शर्मा बीजेपी में गए और अब बीजेपी से कांग्रेस में वापस आ गए

Vinod-sharma-return-to-congress
पटना। कांग्रेस के पूर्व महासचिव व प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा था कि कांग्रेस अपने सबसे बुरे दिनों से गुजर रही है। इसे न अपने लोगों की चिंता है न देश की। स्वार्थ में डूबी पार्टी सिर्फ सत्ता पाने के लिए हर रास्ता अपना रही है। एयर स्ट्राइक पर पूरा देश सेना के साथ खड़ा था और कांग्रेस अलग राग अलाप रही थी। इसीलिए उन्होंने राहुल गांधी को विरोध पत्र लिखा था। वही कांग्रेस से विनोद कुमार शर्मा बीजेपी में जाने के बाद अब बीजेपी से आकर कांग्रेस में हो गए। कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि देश में राजनीति का माहौल बदल रहा है। विपक्षी गठबंधन और इंडिया के गठन के बाद भाजपा और उनके सहयोगियों में जो छटपटाहट पैदा हुई है, वह अब बाहर निकलकर आ रही है। लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आने लगे हैं, और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के कई विधायक मेरे संपर्क में हैं और कांग्रेस में आने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। मगर हम अपने शीर्ष नेतृत्व की सहमति का इंतजार कर रहे हैं। डॉ. सिंह मंगलवार को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में बोल रहे थे। डॉ. सिंह की मौजूदगी में भाजपा नेता विनोद शर्मा और लोजपा नेता सुमन कुमार मल्लिक अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया। विनोद शर्मा पूर्व में कांग्रेस में ही थे, इस तरह से उनकी घर वापसी हुई है। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले अन्य नेताओं में कौसर खां, राहुल सिंह, रोहित राज, नंद किशोर शर्मा, डॉ. रंजीत बाबुल, संतोष उपाध्याय, राकेश वर्मा रमेश प्रसाद सिंह आदि शामिल हैं। मिलन समारोह का मंच संचालन ब्रजेश प्रसाद मुनन ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान समेत डॉ. मदन मोहन झा, प्रेमचन्द्र मिश्रा, वीणा शाही, डॉ. शकीलउज्जमा अंसारी, संजीव प्रसाद टौनी, कपिलदेव प्रसाद यादव, शरवत जहां फातिमा, ब्रजेश पाण्डेय, राजेश राठौड़, निर्मल वर्मा, असितनाथ तिवारी, प्रमोद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: