लदनियां/मधुबनी, जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के कुमरखत पूर्वी पंचायत के पथलगाढ़ा गांव के मुख्य सड़क पर गागन नदी का पानी एक फीट वहाव के कारण एवं सड़क पर जलजमाव के कारण उत्क्रमित हाई स्कूल पथलगाढ़ा के स्कूल में बच्चों को जाने में परेशानी हो रही है। इस जलजमाव को लेकर स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों ने दर्जनों बार शिकायत कर उक्त नदी के पानी एवं जलजमाव से निजात दिलाने का आग्रह किया, परंतु सरकार एवं विभागीय अधिकारियों के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया। लोगों एवं समाजसेवी मुकेश कुमार यादव, वार्ड सदस्य धनीकी लाल यादव के अनुसार सड़क के दोनों तरफ सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है। इस सड़क से जल निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों के द्वारा जलनिकासी सड़क पर किए जाने के कारण सालों भर इस सड़क पर पानी जमा रहता है। ग्रामीण के अनुसार शिकायत के बाद भी सीओ लदनियां एवं विभागीय अधिकारी जलनिकासी की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। उक्त गांव के लोग जलजमाव एवं किचरनुमा सड़क पर चलने एवं उत्पन्न समस्या से जूझने को अभिष्पापित है। लोगों का आरोप है कि स्थानीय विधायक, सांसद एवं पंचायत जनप्रतिनिधि समस्या के समाधान के दिशा में अभिरुचि नहीं ले रहे है।
गुरुवार, 31 अगस्त 2023
मधुबनी : जलजमाव की स्थिति से जूझता है गाँव, जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें