पटना/मुंगेर :31 अगस्त, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, मुंगेर के द्वारा आज गुरुवार को मुंगेर में 9साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के तहत केंद्र सरकार के जन-कल्याणकारी योजनओ पर जागरूकता कार्यक्रम तथा अखिल भारतीय राजभाषा संगोष्ठी, हिन्दी कार्यशाला एवं काव्य गोष्ठी विषय पर परिचर्चा सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गय। कार्यक्रम उद्घाटन प्रो0 शयामा राय,कुलपति, विश्वविद्यालय, मुंगेर संजय कुमार, उपनिदेशक, सीबीसी-पीआईबी पटना, डा. हिमांशु चक्रपानी, अध्यक्ष,बाल श्रमिक आयोग, बिहार सरकार, डा. अंशुमाला, महासचिव, जगदम्बी प्रसाद यादव स्मृति प्रतिष्ठान, पटना और वीरेंद्र कुमार यादव, हिन्दी सलाहकार समिति, भारत सरकार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो0 शयामा राय,कुलपति, मुंगेर ने कहा कि आज के समय में बच्चो को सबसे पहले अपने घर से हिन्दी को महत्व देना होगा और हिन्दी के साथ साथ लोगो को अपनी मातृ भाषा पर ध्यान देना है। संजय कुमार, उपनिदेशक पीआईबी-सीबीसी,पटना ने भारत सरकार के 9साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण एवं जन-कल्याणकारी योजनओ पर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि, आम लोगो तक सरकार की योजनओ की जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की विभिन्न इकाई करती है।इन्ही में केंद्रीय संचार ब्यूरो,सीबीसी की भूमिका अहम है। वीरेंद्र कुमार यादव, सदय हिन्दी सलाहकार समिति भारत सरकार ने कहा कि हिन्दी को आज साहित्य की भाषा से आगे विज्ञान की भाषा ,शासन ,प्रशास,न्याय और न्यायालय की भाषा बनाने की जरूरत है।अंशुमाला,महासचिव, जगदम्बी प्रसाद यादव स्मृति प्रतिष्ठान ने कहा हिन्दी ने आज विश्वभर में अपनी पहचान बनायी है । डा हिमांशु चक्रपानी, अध्यक्ष बाल श्रमिक आयोग, बिहार सरकार ने कहा कि हिन्दी में काम करना हम लोगो को गौरवान्वित महसूस कराता है। मंच का संचालन सुदर्शन किशोर झा प्रभारी क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी,मुंगेर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मणिशंकर भोलू ने किया किया। मौक़े पर काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ।
गुरुवार, 31 अगस्त 2023
मुंगेर : 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण और राजभाषा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें