पंडौल/मधुबनी, पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार मिथिला वाहिनी की बैठक मधुबनी जिले के पंडौल प्रखंड के अयाची शंकर डीह अयाची नगर सरिसवपाही पंडौल परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता विद्यानंद ठाकुर ने किया। इस बैठक में मिथिला वाहिनी के स्थानीय कार्यकर्ताओं, सहयोगियों के साथ ही अगल बगल के पंचायत के कार्यकर्ता, सहयोगी और स्थानीय लोग भी शामिल हुए। बैठक में अयाची शंकर डीह, चमनिया डाबर के संरक्षण और संवर्धन के साथ ही इसके चहुमुखी विकास और पर्यटन स्थल के रूप में इस जगह को मान्यता मिले इस विषय पर चर्चा हुई। बैठक को मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा महादेव ने संबोधित करते हुए कहा कि मिथिला वाहिनी मिथिला के एतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन हेतु कृतसंकल्पित है। मिथिला वाहिनी के प्रत्येक कार्यकर्ता और सहयोगी लगातार अपने स्तर से इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं, जिसका परिणाम भी अब धीरे-धीरे सामने आ रहा है, इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता और सहयोगी धन्यवाद के पात्र हैं। मिथिला वाहिनी की स्थापना भी इसी स्थान पर हुई है, अतः इस स्थान से संगठन का विशेष लगाव है तथा इस स्थान को विश्व पटल पर लाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। मिहिर झा ने आश्चर्य व्यक्त किया कि 2017 में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने के बाद भी यह जगह अब तक उपेक्षित है, यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है तथा प्रशासनिक अधिकारियों और राजनीतिक दलों सहित जन प्रतिनिधियों की उदासीनता को दर्शाता है। अतः सबसे पहले यहां एक समिति बनाई जाये, जिसमें मिथिला वाहिनी के कार्यकर्ता सहयोगी के अलावा स्थानीय लोगों को भी शामिल किया जाए। उसके बाद उस समीति के माध्यम से इन स्थानों के विकास हेतु सबसे पहले जमीन का सीमांकन किया जाय, इसके लिए संबंधित अधिकारियों से मिलकर आवेदन दिया जाय तथा स्थान के विकास हेतु जिला प्रशासन एवं राजनीतिक प्रतिनिधियों से भी सहयोग लिया जाय। इस बैठक को रघुवीर साफी, गिरिन्द्रकर झा, धर्मदेव ठाकुर, संजीव ठाकुर नुनु, प्रेम मंडल, बैजु महतो, ललन यादव सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया तथा अपने विचार रखे। तत्पश्चात् उपस्थित लोगों की सर्वसम्मति से इस स्थान के विकास हेतु एक समिति बनाई गई, जिसका नाम शंकर अयाची डीह उत्थान समिति अयाची नगर सरिसवपाही रखा गया तथा विगत कई वर्षों से इस स्थान की देख रेख करने तथा स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने में सहयोगी रघुवीर साफी को अध्यक्ष के रूप में चुना गया। इनके साथ ही इनके सहयोग हेतु अन्य सदस्यों का चयन किया गया। इस बैठक में स्थानीय लोगों के अलावा, संजीव साफी, पंकज झा, वकील महतो, अनिल झा, संतोष कुमार, मधीर झा, मोहन चौधरी, बौआजी झा, विवेक मिश्र, विवेक ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता और सहयोगी उपस्थित थे।
सोमवार, 21 अगस्त 2023
मधुबनी : मिथिला वाहिनी की हुई बैठक, कई बिन्दुओ पर हुई चर्चा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें