पटना, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान प्रधान महासचिव नरेश महतो,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीनू सिंह एवं मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए कहा की आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को पत्र लिखकर बिहार में प्रदेश स्तरीय युवा आयोग का गठन किए जाने की मांग की गई है। मोर्चा नेताओं ने कहा की पिछले कई वर्षों में सामाजिक न्याय मोर्चा के द्वारा राज्य सरकार से बिहार में युवा आयोग गठन किए जाने की मांग की जाती रही है। इसके अलावा बिहार के कई अन्य संगठनों एवं अन्य राजनीतिक दलों द्वारा भी बिहार में युवा आयोग का गठन किए जाने का मुद्दा मजबूती के साथ उठाया गया है। बिहार में युवाओं के समस्याओं के निराकरण हेतु युवा आयोग के गठन किए जाने की आवश्यकता काफी दिनों से महसूस की जा रही है। राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा का मानना है की बिहार में युवा आयोग के गठन होने से बिहार के युवाओं नौजवानों का जो मूलभूत समस्याएं है उसके निराकरण में काफी तेजी आएगी इसलिए सामाजिक न्याय मोर्चा ने आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को पत्र लिखकर इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का आग्रह किया है।
शनिवार, 12 अगस्त 2023
बिहार : सामाजिक न्याय मोर्चा ने की बिहार में युवा आयोग गठन किए जाने की मांग।
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें